MI vs CSK IPL 2024: आईपीएल की दो सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना-सामना इस सीजन में 29वें लीग मैच मे होगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दोनों टीमें जीतने की पुरजोर कोशिश करेगी जिससे कि अंकतालिका में दोनों की स्थिति और मजबूत हो सके।
इस वक्त अंकतालिका में सीएसके तीसरे स्थान पर है तो वहीं मुंबई की टीम अभी सातवें स्थान पर है और सीएसके के अभी 6 अंक हैं जबकि मुंबई 4 अंक हैं। इस सीजन में मुंबई ने अपने पिछले दो मुकाबले गजब की अंदाज में खेलते हुए जीते हैं तो वहीं सीएसके ने भी अपने पिछले मैच में जीत दर्ज की थी और टीम काफी अच्छी दिख रही है, लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में मुंबई को हराना सीएसके के लिए आसान नहीं होने वाला है। सीएसके को मुंबई को हराने के लिए आखिर किन चुनौतियों का सामना करना होगा आइए जानते हैं।
सीएसके के लिए क्या होगी बड़ी चुनौती
मुंबई ने अपने पिछले दो मैचों में शानदार खेल दिखाया और लगातार दोनों मुकाबले जीते। इस टीम ने दिल्ली को और फिर आखिरी मैच में आरसीबी को हराया। आरसीबी के खिलाफ मुंबई की बल्लेबाजी यूनिट में गजब का खेल दिखाया और मैच में मिले 197 रन के टारगेट को बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में लगभग हर मैच में तेज शुरुआत कर रहे हैं जिससे टीम को फायदा मिल रहा है और वो सीएसके के लिए बड़ी परेशानी बन सकते हैं। इसके अलावा टीम को ओपनर बल्लेबाज इशान किशन फॉर्म में वापस लौट चुके हैं जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ 69 रन की पारी खेली थी। सीएसके को जीत के लिए इन दोनों बल्लेबाजों को जल्दी ही काबू करना होगा।
मुंबई की टीम के लिए तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते हैं और आरसीबी के खिलाफ वो गजब की फॉर्म में दिखे थे। सूर्यकुमार पल भर में मैच को पलट कर रख देते हैं और ये भी सीएसके के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं। सूर्यकुमार ने आरसीबी के खिलाफ सिर्फ 17 गेंदों पर ही अर्धशतक लगा दिया था और 19 गेंदों पर ही 52 रन बना दिए थे। सीएसके को सूर्यकुमार के खिलाफ एक बेहतरीन रणनीति के साथ मैदान पर आना होगा। मुंबई की बल्लेबाजी में काफी गहराई है और ये सीएसके लिए बड़ी चुनौती होगी। सीएसके के लिए जसप्रीत बुमराह भी बड़ी चुनौती होंगे जो कमाल की गेंदबाजी अभी कर रहे हैं और आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 5 विकेट लिए थे। आकाश मधवाल भी मुंबई की एक बड़ी ताकत हैं दो विकेट निकालने का दम रखते हैं।