वेंकटा कृष्णा बी

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर के लिए आईपीएल 2023 के शुरुआती दो मुकाबले किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे हैं। सीएसके फ्रेंचाइजी ने 2022 के मेगा ऑक्शन में दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपए की भारी-भरकम बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन पिछले सीजन में दीपक चोट के कारण नहीं खेल पाए और इस सीजन में जब वो टीम में वापस आए हैं तो उनका खराब प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। दीपक चाहर आईपीएल 2023 के शुरुआती दो मैचों में 10 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन लुटा चुके हैं और एक भी विकेट उन्हें नहीं मिला है। सोमवार को लखनऊ के खिलाफ तो दीपक ने 4 ओवर में 55 रन दे दिए थे।

इस सीजन लय में नजर नहीं आए दीपक चाहर

इसके अलावा दीपक चाहर 2021 के बाद से आईपीएल के 17 मैच खेल चुके हैं, जिसमें से 10 से ज्यादा मैच ऐसे रहे हैं जहां उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला है। पावरप्ले में विकेट टेकिंग गेंदबाज के नाम से चर्चित हुए दीपक के लिए यह आंकड़े बिल्कुल भी अच्छे नहीं हैं। इस सीजन के शुरुआती दो मैचों में दीपक चाहर बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आए। लखनऊ के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच में तो उन्होंने 55 रन देने के अलावा अपने 4 ओवर के स्पेल में 5 वाइड भी दी थी। अपनी बॉलिंग में उनका लाइन और लेंथ पर कोई कंट्रोल भी नजर नहीं आया।

दीपक ने चोट को बताया जिम्मेदार

पहले दो मैचों में किए अपने प्रदर्शन को लेकर दीपक चाहर ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में कहा है कि मेरा ध्यान अभी सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करने पर है, मुझे पिछले कुछ समय में दो बड़ी चोट लगी हैं और उनसे रिकवर होना मानसिक रूप से मेरे लिए बहुत कठिन रहा है, पीठ की चोट से रिकवर होने में काफी समय लगता है। दीपक ने कहा कि जब आप किसी चोट से रिकवर होते हैं तो अपना बेस्ट प्रदर्शन करने में थोड़ा समय लगता है, क्योंकि बेस्ट प्रदर्शन के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होना बहुत जरूरी है और मैं धीरे-धीरे उस स्तर तक पहुंच रहा हूं।

दीपक के लिए टीम इंडिया में वापसी का है मौका!

बता दें कि दीपक चाहर के लिए आईपीएल का मौजूदा सीजन भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने का एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। पिछले साल दीपक जब चोटिल हुए थे तो न सिर्फ वो आईपीएल से बल्कि एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे दो बड़े टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए थे। भारतीय टीम के साथ भुवनेश्वर कुमार के नहीं होने के कारण दीपक चाहर के लिए वापसी का सुनहरा मौका है। भारतीय टीम प्रबंधन भी दीपक के प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए है। अगर दीपक के लिए यह सीजन शानदार रहता है तो निश्चित तौर पर उनकी टीम इंडिया में वापसी हो जाएगी, क्योंकि दीपक चाहर गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats