MI vs LSG, IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2025 के 45वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज मयंक यादव को मौका दे सकती है। लखनऊ टीम ने द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला गया जिसमें लिखा गया कि मयंक, जो चोट के कारण सीजन की शुरुआत से ही बाहर हैं इस बार टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं।
मयंक यादव को प्लेइंग इलेवन में मिल सकता है मौका
एलएसजी अभी अंक तालिका में छठे स्थान पर है और उसे अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए जीत हासिल करना जरूरी है। वहीं मुंबई की टीम अपने पिछले 4 मैच लगातार जीत चुकी है और वो काफी अच्छी स्थिति में दिख रही है। एलएसजी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मयंक यादव की मैदान पर वापसी के संकेत दिए गए हैं। पोस्ट में लिखा है: कल दिखेगा तबाही मचाने वाला अंदाज, जिसका मतलब है-कल यानी मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक भयंकर अंदाज देखने को मिलेगा।
चौथे और छठे स्थान पर काबिज मुंबई इंडियंस और एलएसजी के खाते में 10-10 अंक हैं और दोनों के बीच नेट रन रेट का अंतर है। दोनों टीमों ने अब तक नौ मैचों में से पांच मैच जीते हैं और चार हारे हैं। अब दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर अपनी क्षमता साबित करने उतरेंगी। मुंबई की भीषण गर्मी और उमस भरे माहौल में दोनों टीमों की कड़ी परीक्षा होगी। लखनऊ का नेट रन रेट -0.054 है जो इस टीम के लिए चिंता का विषय है साथ ही ऋषभ पंत का नहीं चल पाना भी टीम को नुकसान पहुंचा रहा है।
ऋषभ पंत ने इस सीजन में अब तक नौ मैचों में मात्र 106 रन बनाए हैं, जबकि बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करते हुए उन्होंने यह पता लगाया कि उनके लिए क्या कारगर है, लेकिन ऐसा लगता है कि भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए उनका कोई भी प्रयास कारगर नहीं रहा। पंत इस समय भारी दबाव में दिख रहे हैं और वो कप्तानी के बोझ तले भी दबे हुए नजर आ रहे हैं हालांकि टीम के अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है।
मुंबई में वैसे तो रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में अगर मयंक शामिल होते हैं तो इस टीम की गेंदबाजी लाइनअप मजबूत होगी। पंत के लिए सबसे बड़ी चुनौती मुंबई की कंडीशन होगी क्योंकि मेजबान टीम यहां ढ़ल चुकी है, लेकिन लखनऊ के खिलाड़ियों को यहां की कंडीशन के बारे में ज्यादा पता नहीं है।