एमआई न्यू यॉर्क ने रविवार को सीएटल ऑस्टर्स को हराकर अमेरिका की टी20 लीग मेजर लीग क्रिकेट का खिताब जीता। फाइनल मैच में फैंस को निकोलस पूरन का तूफान देखने को मिला। जहां एक ओर एमआई की टीम जश्न मनाने में व्यस्त थी वहीं टीम के कोच कीरोन पोलार्ड वीडियो कॉल पर व्यस्त थे।
जैसी ही एमआई ने खिताब जीता पोलार्ड ने अपने कैरिबियाई साथी ड्वेन ब्रावो को वीडियो कॉल किया था। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें पोलार्ड ने अपना मोबाइल कैमरे पर दिखाया जिसमें ड्वेन ब्रावो नजर आ रहे थे जो कि सुपर किंग्स की जर्सी में थे।
पोलार्ड ने की ब्रावो की बराबरी
इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही ब्रावो और पोलार्ड के बीच प्रतियोगिता चल रही थी। ब्रावो का कहना था कि उन्होंने पोलार्ड से ज्यादा ट्रॉफी जीती है। इस साल का आईपीएल खिताब भी उन्हीं के नाम रहा था जिसके बाद ब्रावो की 16 ट्रॉफी हो गई। रविवार को पोलार्ड ने एमएलसी का खिताब जीतकर बराबरी कर ली। इसी कारण उन्होंने ब्रावो को चिढ़ाने के लिए वीडियो कॉल की।
ब्रावो ने पोलार्ड को चिढ़ाया था
इससे पहले पोलार्ड ने ब्रावो को तभी जमकर चिढ़ाया था जब उनकी टीम ने सुपर किंग्स को हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी। मैच के बाद MI न्यूयॉर्क की तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया गया। वीडियो में नजर आया कि जब मैच के बाद ड्वेन ब्रावो पोलार्ड से मिलने पहुंचे तो MI के ऑलराउंडर ने ब्रावो को इशारों के जरिए घर रवाना होने को कहा।