Maharaja Trophy KSCA T20 2022: कर्नाटक के 32 साल के बॉलर अभिमन्यु मिथुन ने 9 अगस्त 2022 की देर रात मैसूर के श्रीकांतदत्ता नरसिम्हा राजा वाडियार ग्राउंड पर जमकर गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी। उन्होंने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के टी20 टूर्नामेंट महाराज ट्रॉफी में महज 22 गेंद में अर्धशतक लगाया। अभिमन्यु मिथुन के अर्धशतक की मदद से हुबली टाइगर्स ने वर्षा से प्रभावित मैच में मयंक अग्रवाल की अगुआई वाली बेंगलुरु ब्लास्टर्स को 4 विकेट से हराया।
महाराजा ट्रॉफी 2022 में हुबली टाइगर्स की यह पहली जीत है। इससे पहले उसे 7 अगस्त के मैच में मैंगलोर यूनाइटेड के खिलाफ 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, बेंगुलरु ब्लास्टर्स की यह पहली हार है। इससे पहले उसने 8 अगस्त को हुए मैच में गुलबर्गा माएस्टिक्स को 54 रन से हराया था।
बेंगलुरु ब्लास्टर्स (Bengaluru Blasters) के खिलाफ मैच में हुबली टाइगर्स के कप्तान अभिमन्यु मिथुन ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने 16 ओवर में 5 विकेट पर 119 रन बनाए थे। इसके बाद बारिश आ गई।
बारिश थमने के बाद मैच 16-16 ओवर का कर दिया गया था। डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर हुबली टाइगर्स (Hubli Tigers) को 16 ओवर में 137 रन बनाने का लक्ष्य मिला। हुबली टाइगर्स ने 15.5 ओवर में 6 विकेट पर 139 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
अभिमन्यु मिथुन जब बल्लेबाजी के लिए आए थे, तब हुबली टाइगर्स का स्कोर 10.3 ओवर में 5 विकेट पर 73 रन था। उसे 5.3 ओवर में 65 रन बनाने थे। इसके बाद अभिमन्यु मिथुन ने सौरभ श्रीवास्तव के साथ मिलकर 3.5 ओवर में 7वें विकेट के लिए नाबाद 52 रन की साझेदारी की। अभिमन्यु मिथुन ने 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 22 गेंद में नाबाद 51 रन बनाए।
अभिमन्यु मिथुन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी कई टीमों की ओर से खेल चुके हैं। वह पहली बार 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए चुने गए। साल 2015 में वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने। साल 2016 से 2018 तक वह काव्या मारन के मालिकाना हक वाली सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे। हालांकि, आईपीएल 2019 के लिए हुई नीलामी में अनसोल्ड (नहीं बिके) रहे थे।
बेंगलुरु में 25 अक्टूबर 1989 को जन्में अभिमन्यु मिथुन टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट और 5 एकदिवसीय मैच भी खेल चुके हैं। उसमें उन्होंने क्रमशः 9 और 3 विकेट लिए थे। टेस्ट मैच में उन्होंने 120 और वनडे इंटरनेशनल में 51 रन भी बनाए थे। टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 46 और वनडे में 24 रन रहा था।
उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई 2011 में खेला था, जबकि आखिरी वनडे इंटरनेशनल मुकाबला चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 दिसंबर 2011 को खेला था। अभिमन्यु मिथुन (Abhimanyu Mithun) ने 2019 में अपने बर्थडे पर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में हैट्रिक ली थी और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने तब कर्नाटक की ओर से गेंदबाजी करते हुए 9.5 ओवर में 34 रन देकर तमिलनाडु के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी।