LSG vs PBKS IPL 2024: पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में अपनी टीम के लिए कप्तानी पारी खेली। धवन ने इस मैच में 70 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 7 चौके भी लगाए। इन 3 छक्कों की मदद से धवन आईपीएल में छक्के लगाने के मामले में युवराज सिंह से आगे निकल गए और इस लीग में 150 छक्के लगाने वाले 17वें बल्लेबाज बन गए। इस मैच में धवन की कप्तानी में पंजाब की टीम को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा।
धवन ने युवराज सिंह को पीछे छोड़ा
शिखर धवन ने इस मैच में लखनऊ के खिलाफ 30 गेंदों पर 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से पहले अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने 50 गेंदों पर 3 छक्के और 7 चौकों की मदद से 70 रन की पारी खेली और आउट हो गए। इन तीन छक्कों की मदद से वह आईपीएल में युवराज सिंह से छक्के लगाने के मामले में आगे निकल गए। युवराज सिंह ने आईपीएल में 149 छक्के लगाए थे, लेकिन धवन ने 3 छक्कों की मदद से आईपीएल में अपने छक्कों की संख्या 152 कर लिया है। वह इस लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी 17वें नंबर पर आ गए हैं।
धवन ने कोहली की कर ली बराबरी
आईपीएल में चेज करते हुए बतौर भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने 23वीं बार 50 प्लस की पारी खेली और विराट कोहली की बराबरी पर आ गए। कोहली ने भी इस लीग में चेज करते हुए 23 बार 50 प्लस की पारी खेली है। अब दोनों इस लीग में चेज करते हुए भारतीय बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस की पारी खेलने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं जबकि केएल राहुल दूसरे और गौतम गंभीर तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।
आईपीएल में चेज करते हुए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
23 बार – शिखर धवन
23 बार – विराट कोहली
21 बार- केएल राहुल
20 बार – गौतम गंभीर
धवन ने की कोहली, गेल, केएल राहुल और सहवाग की बराबरी
आईपीएल में यह 7वां मौका था जब धवन सेवेनटीज पर आउट हो गए। इससे पहले विराट कोहली, क्रिस गेल, केएल राहुल और वीरेंद्र सहवाग भी 7-7 बार सेवेनटीज पर आउट हो चुके हैं। अब धवन भी इन दिग्गजों की इस खास लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार सेवेनटीज पर आउट होने वाले बल्लेबाज
7 बार – शिखर धवन
7 बार – विराट कोहली
7 बार – क्रिस गेल
7 बार- केएल राहुल
7 बार – वीरेंद्र सहवाग
आईपीएल में हारे हुए मैचों में सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर
28-विराट कोहली
25 – डेविड वॉर्नर
19- शिखर धवन
18- केएल राहुल