Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians Dream11 Team Prediction: लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमें बुधवार को आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में आमने-सामने होंगी। चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में हारने वाली टीम को दूसरा मौका नहीं मिलेगा। यहां हार का मतलब है टूर्नामेंट से बाहर होना। दोनों ही टीमें पहली बार चेपक स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।
इस सीजन में दोनों टीमों के बीच एक ही मैच खेला गया था। यह मैच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला गया था। उस रोमांचक मैच में मेजबान टीम ने पांच रन से मुकाबला जीता था। इस बार पिच के साथ स्थिति भी अलग है ऐसे में टीमें प्लेइंग इलेवन सोच कर चुनेंगी।
तिलक वर्मा की होगी वापसी
मुंबई इंडियंस को चेन्नई की पिच के साथ-साथ लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिहाज से प्लेइंग इलेवन चुननी होगी। लखनऊ की टीम में कई लेफ्ट हैंडर्स हैं ऐसे में मुंबई ऋतिक शौकीन को मौका दे सकती है। तिलक वर्मा को पिछले मैच में इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मौका दिया था। मुंबई इंडियंस इस बार अपने मैच विनर बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल काम सकती है। अगर ऐसा होता है तो विष्णु विनोद को बाहर जाना होगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स मायर्स पर दिखाएगा भरोसा
केएल राहुल के टीम से बाहर हो जाने के बाद से ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए ओपनिंग जोड़ी एक समस्या है। टीम को क्विंटन डिकॉक के लिए अच्छे साथी की जरूरत है। ऐसे में वह काइयल मायर्स को मौका मिल सकता है। ऐसे में नवीन उल हक को बाहर जाना होगा। चेन्नई की पिच को देखते हुए अमित मिश्रा को बतौर इंपैक्ट प्लेयर उतारा जा सकता है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग XI- काइल मेयर्स, क्विंटन डि कॉक, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, के गौतम, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI– रोहित शर्मा , इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा/विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ऋतिक शौकीन।
ड्रीम इलेवन
कीपर- क्विंटन डिकॉक, इशान किशन
बल्लेबाज- निकोलस पूरन, टिम डेविड, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा,
गेंदबाज- पीयूष चावला, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई
ऑलराउंडर्स-मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन