LSG vs KKR IPL 2024 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: इंडियन प्रीमियर लीग में प्लेऑफ की ओर बढ़ रही लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीमें रविवार को जब एक-दूसरे के सामने मैदान में होंगी तो उनका इरादा जीत के साथ अंतिम चार में अपनी जगह का दावा मजबूत करने पर होगा।

मुंबई इंडियंस को उसके घरेलू मैदान पर कम स्कोर वाले मैच में 24 रन से मात देने के बाद केकेआर को नाम 14 अंक हो गये है और टीम प्लेऑफ क्वालीफिकेशन के बेहद करीब है। एलएसजी के 10 मैचों में छह जीत और चार हार के साथ 12 अंक है और यह टीम केकेआर से सिर्फ एक पायदान नीचे तीसरे नंबर पर है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक अग्रवाल चोटिल हैं और इस सीजन में अब मैच नहीं खेलेंगे। टीम केकेआर के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन के खिलाफ टीम मोहिसन खान पर भरोसा जताएंगे। केकेआर के खिलाफ कप्तान केएल राहुल और अर्शिन कुलकर्णी पारी की शुरुआत कर सकते है। अर्शिन को पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही डेब्यू करने का मौका मिला था। निकोलस पूरन ने इस सत्र में अब तक अर्धशतक नहीं बनाया है लेकिन उन्होंने कई मौके पर आखिरी ओवर में टीम के लिए तेजी से रन बनाये हैं। वह हालांकि मुंबई के खिलाफ रन बनाने में संघर्ष करते दिखे जिससे उनका ‘फिनिशिंग कौशल’ सवालों के घेरे में है।

संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, यश ठाकुर

इम्पैक्ट प्लेयर: अर्शिन कुलकर्णी

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

हर्षित राणा एक मैच के बैन के बाद वापसी करने वाले हैं और उनका प्लेइंग इलेवन में शामिल लगभग तय है। लखनऊ विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को भी टीम में वापस ला सकते हैं। डिकॉक पर मिचेल स्टार्क को अटैक करने का काम होगा। हालांकि स्टार्क भी पिछले मैच में चाक विकेट लेकर लय में आ चुके हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

इम्पैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी/मनीष पांडे