IPL 2023,Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans: आईपीएल 2023 के 30वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से हुआ। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और हार्दिक पांड्या के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन बनाए।
इसके जवाब में लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 128 रन बनाए और टीम को 7 विकेट से हार मिली। इस मैच में जीत के साथ गुजरात की टीम के अब 8 अंक हो गए हैं और ये टीम अंकतालिका में चौथे नंबर पर है जबकि इस हार के बाद भी लखनऊ की टीम 8 अंक के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है।
पढ़ें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस मैच का बॉल टू बॉल स्कोर
Indian Premier League, 2023
Lucknow Super Giants
128/7 (20.0)
Gujarat Titans
135/6 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 30 )
Gujarat Titans beat Lucknow Super Giants by 7 runs
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस
गुजरात की तरफ से आखिरी ओवर मोहित शर्मा फेंकने आए थे और उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में दो गेंदों पर दो विकेट लिए और इसके बाद दो अन्य खिलाड़ी रन आउट हो गए। मैच का पासा यहीं से पलट गया और लखनऊ की टीम को हार मिली। मोहित शर्मा ने इस मैच में 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए। लखनऊ की टीम की बेहद खराब बल्लेबाजी देखने को मिली और आखिरी ओवर में चार विकेट गिरे।
मोहित के चौथे गेंद पर चौथा विकेट गिरा और दीपक हुड्डा 2 रन बनाकर रन आउट हो गए। लखनऊ मैच गंवा चुका है और एक गेंद पर इस टीम को जीत के लिए 8 रन चाहिए।
आयुष बडोनी 8 रन पर रन आउट हुए और टीम हैट्रिक पूरी हुई। लखनऊ को जीत के लिए 2 गेंदों पर 9 रन बनाने हैं।
मोहित शर्मा ने स्टॉयनिस को गोल्डन डक पर आउट कर दिया। उनका कैच डेविड मिलर ने लपका। मुश्किल में लखनऊ की टीम। मैच में रोमांच अपने चरम पर है।
केएल राहुल मोहित शर्मा की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए। उन्होंने 61 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली। लखनऊ को जीत के लिए 4 गेंदों पर 10 रन बनाने हैं।
मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर है और लखनऊ को जीत के लिए 6 गेंदों पर 12 रन की जरूरत है। इस टीम ने 19 ओवर में 3 विकेट पर 124 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 66 रन बनाकर नाबाद हैं।
लखनऊ का तीसरा विकेट निकोलस पूरन के रूप में गिरा जिन्होंने एक रन बनाया और उन्हें नूर अहमद ने कैच आउट करवा दिया। लखनऊ ने 17 ओवर में 3 विकेट पर 113 रन बना लिए हैं और जीत के लिए 18 गेंदों पर 22 रन बना लिए हैं।
लखनऊ की टीम जीत की तरफ बढ़ रही है और इस टीम ने 16 ओवर में 2 विकेट पर 109 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कप्तान केएल राहुल और निकोलस पूरन मौजूद हैं। अब जीत के लिए 24 गेंदों पर 27 रन बनाने हैं।
लखनऊ का दूसरा विकेट क्रुणाल पांड्या के रूप में गिरा जिन्हें नूर अहमद ने साहा के हाथों स्टंप आउट करवा दिया। क्रुणाल पांड्या ने 23 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली।
केएल राहुल ने सिर्फ 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और लखनऊ की टीम जीत की तरफ बढ़ रही है। गुजरात को विकेट की तलाश है। 13 ओवर के बाद इस टीम ने एक विकेटपर 98 रन बना लिए हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 9 ओवर में 1 विकेट के 72 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 66 गेंद पर 63 रन और चाहिए। केएल राहुल 40 और क्रुणाल पांड्या 9 रन बनाकर क्रीज पर। नूर अहमद के ओवर में 10 रन बने। गुजरात ने लखनऊ को 136 का टारगेट दिया है।
राशिद खान ने काइल मेयर्स को 24 रन पर पवेलियन भेजकर गुजरात टाइटंस को पहली सफलता दिलाई। केएल राहुल 31 रन बनाकर क्रीज पर। लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 6.3 ओवर में 1 विकेट पर 55 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर क्रुणाल पांड्या क्रीज पर।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 ओवर में बगैर विकेट के 46 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 91 रन और चाहिए। केएल राहुल 25 और काइल मेयर्स 20 रन बनाकर क्रीज पर। राशिद खान के ओवर में 16 रन बने। गुजरात ने लखनऊ को 136 का टारगेट दिया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3 ओवर में बगैर विकेट के 20 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 116 रन और चाहिए। केएल राहुल 14 और काइल मेयर्स 6 रन बनाकर क्रीज पर। मोहम्मद शमी के दूसरे ओवर में 14 रन बने। गुजरात ने लखनऊ को 136 का टारगेट दिया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। केएल राहुल और काइल मेयर्स क्रीज पर। मोहम्मद शमी ने गुजरात की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत की। पहला ओवर मेडन रहा। गुजरात ने लखनऊ को 136 का टारगेट दिया है।
आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या को मार्क्स स्टोइनिस ने 66 रन पर पवेलियन भेजा। पहली गेंद पर उन्होंने छक्का लगाया था। डेविड मिलर आखिरी गेंद पर आउट हुए। आखिरी ओवर में 9 रन बने और 2 विकेट गिरे। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन बनाए। राहुल तेवतिया 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
गुजरात टाइटंस की टीम ने 17 ओवर में 4 विकेट पर 102 रन बना लिए हैं। हार्दिक पांड्या 40 और डेविड मिलर 2 रन बनाकर क्रीज पर। आवेश खान के ओवर में सिर्फ 5 रन बने। लखनऊ के गेंदबाजों ने अबतक अच्छा प्रदर्शन किया है।
गुजरात टाइटंस की टीम को नवीन उल हक ने चौथा झटका दिया। उन्होंने विजयशंकर को 10 रन पर पवेलियन भेजा। गुजरात का स्कोर 15 ओवर में 4 विकेट पर 92 रन। हार्दिक पांड्या 32 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर डेविड मिलर क्रीज पर।
ऋद्धिमान साहा का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए अभिनव मनोहर सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उनके रूप में गुजरात को तीसरा झटका लगा है। अमित मिश्रा ने लखनऊ को तीसरा सफलता दिलाई। 12 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 78/3 है।
गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका लग गया है। ऋद्धिमान साहा 47 रन बनाकर आउट हो गए हैं। साहा का विकेट भी क्रुणाल पांड्या ने लिया। 10 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 72/2 है।
पहले बल्लेबाजी करने आई गुजरात की टीम ने 8 ओवर की समाप्ति पर 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं। गुजरात ने पावरप्ले के अंदर शुभमन गिल के रूप में एक विकेट गंवाया है। क्रीज पर ऋद्धिमान साहा (41) और हार्दिक पांड्या (11) पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
पहले बल्लेबाजी करने आई गुजरात की टीम ने पावरप्ले के अंदर 40 रन बनाए हैं और शुभमन गिल के रूप में एक विकेट गंवाया है। क्रीज पर ऋद्धिमान साहा (34) और हार्दिक पांड्या (6) पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
शुभमन गिल का विकेट गिरने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और ऋद्धिमान साहा तेजी से रन बना रहे हैं। 4 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 21/0 है। शुभमन गिल बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं।
पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत खराब रही है। पहले दो ओवर के अंदर सिर्फ 5 रन बने हैं और 1 विकेट गंवा दिया है। ओपनर शुभमन गिल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई गुजरात टाइटंस की टीम को पारी के दूसरे ही ओवर में पहला झटका लग गया है। शुभमन गिल बिना खाता खोले ही आउट हो गए हैं। क्रुणाल पांड्या ने गिल का विकेट लिया। गिल के आउट होने के बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पांड्या आए हैं।
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोल्स पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, अवेश खान, रवि बिश्नोई।
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा।
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। गुजरात की टीम में एक बदलाव हुआ है। अल्जारी जोसेफ की जगह नूर अहमद को मौका मिला। लखनऊ की टीम में क्विंटन डीकॉक को इस मैच में भी मौका नहीं मिला है।
LSG vs GT IPL 2023 Live Score Updates in Hindi:आईपीएल 2023 में आज लखनऊ का मुकाबला गुजरात टाइटंस से है। लखनऊ को अपने पिछले मैच में जीत मिली थी तो गुजरात को हार का सामना करना पड़ा था। गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत दर्ज कर ली तो यह उसके खिलाफ जीत की हैट्रिक होगी। लखनऊ की टीम मैच जीती तो अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगी। आईपीएल की इन दोनों नयी टीमों ने पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन मौजूदा सत्र में इनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखी है। दोनों टीमों को अब तक दो-दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टाइटंस ने हालांकि सुपरजायंट्स से एक मैच कम खेला है। इस सत्र में टाइटंस की सबसे बड़ी कमजोरी लक्ष्य का बचाव करने की रही है। मोहम्मद शमी शुरुआती ओवरों में लगातार विकेट चटकाने में सफल रहे है लेकिन अल्जारी जोसेफ और जोश लिटिल से उन्हें और मदद की जरूरत है। कप्तान हार्दिक पंड्या भी गेंद से कमाल करने में विफल रहे हैं और अब तक चार मैचों में उन्होंने सिर्फ एक विकेट चटकाया है।