आईपीएल 2023 के 45वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से है। सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो कि अभी तक सही साबित हुआ है। लखनऊ की आधी टीम 50 रन के अंदर ही पवेलियन लौट गई है। आउट होने वाले बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस भी हैं जिन्हें रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी के जाल में फंसा लिया।

खतरनाक टर्न वाली गेंद पर आउट हुए स्टोइनिस

पावरप्ले खत्म होने के बाद पहला ओवर डालने आए जडेजा ने ओवर की पांचवी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को क्लीन बोल्ड कर दिया। स्टोइनिस 6 रन बनाकर आउट हुए। मार्कस स्टोइनिस का विकेट देखने लायक था, क्योंकि जडेजा की जिस गेंद पर स्टोइनिस आउट हुए वह खतरनाक टर्न हुई थी। सर जडेजा की उस गेंद ने स्टोइनिस के भी होश उड़ा दिए। स्टोइनिस का रिएक्शन देखने लायक था।

लखनऊ को लगे शुरुआती झटके

मार्कस स्टोइनिस के आउट होने से पहले लखनऊ को क्रुणाल पांड्या, काइल मेयर्स और कर्ण शर्मा के रूप में तीन झटके लग चुके थे। चेन्नई को पहली सफलता मोईन अली ने दिलाई थी। मोईन ने सबसे पहले काइल मेयर्स को पवेलियन भेजा था। इसके बाद मनन वोहरा और क्रुणाल पांड्या भी सस्ते में आउट हो गए। 50 रन के अंदर ही लखनऊ की टीम के पांच विकेट गिर गए थे।