भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुक़ाबला क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में गुरुवार से खेल जाएगा। इस मैच के लिए पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने प्लेइंग 11 चुकी है। इसमें उन्होंने भारतीय ऑलराउंडर रवीद्र जडेजा को मौका नहीं दिया है।
मांजरेकर का यह फैसला फैंस को हैरान करने वाला है। मांजरेकर ने अपनी टीम में सिर्फ चार गेंदबाजों को चुना है और नॉटिंघम में बल्ले से शानदार 56 रनों की पारी खेलने वाले रविंद्र जडेजा को जगह नहीं दी है। स्पोर्ट्स वेबसाइट ‘क्रिक ट्रैकर’ ने उनकी यह प्लेइंग 11 इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसपर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी कॉमेंट किया है। माइकल वॉन ने हस्ती हुई कई सारी एमोजी पोस्ट कर मांजरेकर की इस टीम की फिरकी ली है।
इस प्लेइंग 11 ने एक बार फिर मांजरेकर-जडेजा विवाद को हवा दे दी है। 2019 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान संजय मांजरेकर ने रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल करने पर सवाल उठाए थे। माजरेकर ने उन्हें विश्व कप 2019 के दौरान “बिट्स एंड पीस” क्रिकेटर कहा था। हालांकि सेमीफाइनल में जडेजा ने संजय मांजरेकर को अपने प्रदर्शन से गलत साबित कर दिया था।
बता दें पहले मैच में विराट कोहली ने पहले टेस्ट में चार तेज गेंदबाजों सहित कुल पांच बॉलरों को उतारा था, लेकिन मांजरेकर ने अपनी इस टीम में बस तीन तेज गेंदबाज चुने हैं। इसके अलावा स्पिनर के रूप में उन्होंने जडेजा की जगह आर अश्विन को मौका दिया है। मांजरेकर ने इस टीम में तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की जगह हनुमा विहारी के रूप में एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज को शामिल किया है। जडेजा और ईशांत के अलावा मांजरेकर ने इस टीम में वे सभी खिलाड़ी रखे हैं, जो पहले मैच में शामिल रहे हैं।
मांजरेकर की प्लेइंग 11 – विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजरा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, हनुमा विहारी, रविचन्द्र अश्विन, मोहम्मद शामी, मोहम्मद शिराज, जसप्रीत बूमरह