चेन्नई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में गुरुवार को विराट कोहली ने शानदार बैटिंग की। उन्होंने आठ महीने बाद सेंचुरी लगाई। इससे पहले उन्होंने फरवरी में विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में शतक बनाया था। गुरुवार को कोहली ने 140 गेंदों पर छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 138 रन बनाए। उनके शतक की मदद से भारत ने साउथ अफ्रीका को 300 रनों का टार्गेट दिया।
कोहली ने अजिंक्य रहाणे (45) के साथ के तीसरे विकेट के लिये 18 . 2 ओवर में 104 रन की साझेदारी की और बाद में सुरेश रैना (53) के साथ चौथे विकेट के लिये 18 . 4 ओवर में 127 रन जोड़े जिससे भारत चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रहा।
यहां देखें Live Cricket Scorecard: India vs South Africa
इससे पहले भारत ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (21) और शिखर धवन (सात) के जल्द पवेलियन लौटने से स्कोर दो विकेट पर 35 रन हो गया। रोहित आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे। उन्होंने मौरिस की गेंद पर मिडविकेट पर खड़े फाफ डु प्लेसस को कैच थमाया जबकि धवन की खराब फार्म जारी रही। रबादा की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डिकाक ने उनका कैच लिया।
कोहली और रहाणे ने इसके बाद स्थिति संभाली। भारत ने पहले दस ओवर में दो विकेट खोकर केवल 43 रन बनाये लेकिन इसके बाद इन दोनों ने तेजी दिखायी जिससे भारत 19वें ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार कर गया। इन दोनों में कोहली ने अधिक दबदबे के साथ बल्लेबाजी की और केवल 51 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डेल स्टेन (61 रन देकर तीन विकेट) और कैगिसो रबादा (54 रन देकर तीन विकेट) ने तीन तीन जबकि क्रिस मौरिस ने एक विकेट लिया।
ये है पहली पारी का अपडेट: