लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में 22 जनवरी 2022 की रात इंडिया महाराजास को पहली हार झेलनी पड़ी। अल अमीरात के अली अमीरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) पर खेले गए मैच में वर्ल्ड जॉयंट्स ने इंडिया महाराज को 3 विकेट से हराया।

भारत की ओर से विकेटकीपर 38 साल के नमन ओझा (Naman Ojha) ने 15 चौके और 9 छक्के की मदद से 69 गेंद में 140 रन की पारी खेली, लेकिन साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने 18 गेंद में पचासा ठोक उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया।

वर्ल्ड जॉयंट्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी इंडिया महाराजास (India Maharajas) की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 209 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्ल्ड जॉयंट्स (World Giants) ने 19.3 ओवर में 7 विकेट पर 210 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस टूर्नामेंट में इंडिया महाराजास की यह पहली हार है।

इंडिया महाजारास की शुरुआत बहुत खराब हुई। उसने वसीम जाफर के रूप में 14 रन पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था। जाफर खाता भी नहीं खोल पाए। उकी जगह बल्लेबाजी के लिए एस बद्रीनाथ भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

भारत का स्कोर 1.3 ओवर में 15 रन पर 2 विकेट हो गया। इसके बाद कप्तान मोहम्मद कैफ और ओपनर नमन ओझा ने 109 गेंद में 187 रन की साझेदारी की। नमन ओझा 20वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए।

नमन ओझा ने 35 गेंद में अपना अर्धशतक और 56 गेंद पर अपना शतक पूरा किया था। कैफ एक चौके और 3 छक्के की मदद से 47 गेंद में 53 रन बनाकर नाबाद रहे। यूसुफ पठान ने एक गेंद में नाबाद 6 रन बनाए।

वर्ल्ड जॉयंट्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई। उसने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर केविन ओ’ब्रायन का विकेट गंवा दिया। उसने 11.2 ओवर में 101 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। टॉप-5 बल्लेबाजों में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने 2 चौके और 6 छक्के की मदद से 27 गेंद में 53 और ब्राड हाडिन ने 2 छक्के की मदद से 13 गेंद में 21 रन बनाए थे।

इसके बाद कप्तान डैरेन सैमी और मोर्ने मोर्केल ने छठे विकेट लिए 14 गेंद में 29 ठोक दिए और टीम का स्कोर 13.4 ओवर में 6 विकेट पर 130 रन कर दिया। सैमी एक चौके और 3 छक्के की मदद से 11 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए।

उनकी जगह आए इमरान ताहिर ने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। उन्होंने मोर्ने मोर्केल के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 16 गेंद में 30 रन ठोके। मोर्केल 15 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए।

इमरान ताहिर ने 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 19 गेंद में नाबाद 52 रन बनाए। इमरान ताहिर जब क्रीज पर आए थे, तब वर्ल्ड जॉयंट्स को 38 गेंद में 80 रन बनाने थे। नमन ओझा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। भारत की ओर से एस बद्रीनाथ काफी महंगे साबित हुए।

एस बद्रीनाथ ने एक ओवर में 17 रन दिए। इसके अलावा मुनाफ पटेल और मनप्रीत गोनी ने 4-4ओवर में 51-51 रन लुटाए। हालांकि, मुनाफ पटेल ने 2 विकेट भी अपने नाम किए। स्टुअर्ट बिन्नी ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए।