लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends League Cricket 2022) के दूसरे मुकाबले में एशिया लायंस ने वर्ल्ड जायंट्स को 6 विकेट से मात दी है। इस मुकाबले में लायंस के लिए श्रीलंकाई दिग्गज तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं। अंत में पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने 207 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके और अपनी टीम को जीत तक पहुंचाया।
इस मुकाबले में पहले खेलते हुए वर्ल्ड जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 205 रन बनाए। आयरिश स्टार केविन ओ ब्रायन ने 95 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा सभी खिलाड़ियों अहम योगदान दिए। एल्बी मोर्केल ने 7 गेंदों पर 17 रन बनाकर जायंट्स का स्कोर 200 पार पहुंचाया। लायंस के लिए मोहम्मद हफीज और नुवान कुलासेकरा को 2-2 सफलताएं मिलीं।
206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एशिया लायंस को कामरान अकमल (14) और तिलकरत्ने दिलशान (52) ने अच्छी शुरुआत दी। अकमल के आउट होने के बाद थरंगा क्रीज पर आए और उन्होंने अपने हमवतन दिलशान का बखूबी साथ निभाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 88 रन जोड़े। इसके बाद उपुलत थरंगा (63) और मोहम्मद हफीज (13 गेंद 27 रन) ने पारी को आगे बढ़ाया ।
अंत में कप्तान मिस्बाह उल हक ने 11 गेंद पर 19 और अश्गर अफगान ने 7 गेंद पर 14 रन बनाकर टीम को 6 विकेट की जीत दिलाई। वर्ल्ड जायंट्स के लिए मोर्ने मोर्केल ने 4 ओवर में 38 रन देकर दो विकेट झटके। मोंटी पनेसर को भी एक सफलता मिली। वहीं एशिया लायंस को पहले मुकाबले में इंडिया महाराजास ने मात दी थी।
अब 22 जनवरी को इंडिया महाराजास का सामना वर्ल्ड जायंट्स से होगा। इस लीग में तीनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ दो-दो मुकाबले खेलेंगी। इंडिया महाराजास का 24 जनवरी को एशिया लायंस और 26 जनवरी को वर्ल्ड जायंट्स के साथ मुकाबला होगा। 29 जनवरी को इस लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।