भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 66 रन से हरा दिया। इस मैच को जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हुए मैच में टीम इंडिया के लिए क्रुणाल पंड्या और प्रसिद्ध कृष्णा ने डेब्यू किया। दोनों ने अपने पहले ही मैच में इतिहास रच दिया। दूसरी ओर,ओपनर शिखर धवन का साथ भाग्य ने नहीं दिया और वे शतक से चूक गए। धवन ने 98 रन बनाए।

क्रुणाल डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के जॉन मॉरिस का 31 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। क्रुणाल ने 26 गेंदों पर अर्धशतक ठोक दिया। दूसरी ओर, मॉरिस ने 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में 35 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। क्रुणाल ने 31 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए। वे डेब्यू वनडे में सातवें या उससे नीचले क्रम पर अर्धशतक लगाने वाले तीसरे भारतीय भी बन गए। उसने पहले 1997 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबा करीम ने 55 रन बनाए थे। रविंद्र जडेजा ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 60 रनों की पारी खेली थी।

धवन की बात करें तो वे छठी बार वनडे में नर्वस नाइनटीज का शिकार बने हैं। वे अपना 18वां शतक नहीं लगा सके। वे 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जयपुर में 95 रन बनाकर आउट हुए थे। 2014 में श्रीलंका के खिलाफ फातुल्ला में 94 रन पर पवेलियन लौटे थे। उसी साल बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ 97 रन पर नाबाद रहे थे। श्रीलंका के खिलाफ 2014 में ही हैदराबाद में 91 रनों पर पवेलियन लौट गए थे। पिछले साल राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 96 रन पर आउट हुए थे।

इस मैच में डेब्यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने भी एक रिकॉर्ड बनाया। वे वनडे क्रिकेट में अपने डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इससे पहले 9 गेंदबाजों ने 3 विकेट लिए थे। इस लिस्ट में नोए डेविड (1997), वरुण एरॉन 92011), सुब्रतो बनर्जी (1991), हार्दिक पंड्या (2016), दिलीप दोषी (1980), टीनू योहानन (2002), भूपिंदर सिंह सीनियर (1994), भागवत चंद्रशेखर (1976) और पीयूष चावला (2007) हैं। कृष्णा ने इंग्लैंड के खिलाफ कहर बरपाते हुए 8.1 ओवर में 54 रन देकर 4 विकेट झटके और टीम इंडिया को जीत दिलाई।