आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई है। दक्षिण अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मुकाबला 16 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना चौथी सेमीफाइनलिस्ट से होना है, जो अभी तक तय नहीं है। यह मुकाबला मुंबई में प्रस्तावित है, लेकिन उसको लेकर अभी पेंच फसा हुआ है।
मुंबई से कोलकाता शिफ्ट हो सकता है इंडिया का मैच
दरअसल, अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि टीम इंडिया पहले सेमीफाइनल में किस टीम के खिलाफ भिड़ेगी। इस रेस में अभी न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान है। सबसे ज्यादा चांस न्यूजीलैंड के हैं, लेकिन अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह बनाती है तो मुंबई में होने वाला पहला सेमीफाइनल कोलकाता शिफ्ट किया जा सकता है।
क्या वजह है इसके पीछे?
पहला सेमीफाइनल कोलकाता से मुंबई शिफ्ट होने के पीछे पीसीबी का एक अनुरोध है जो टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आईसीसी और बीसीसीआई से किया गया था। दरअसल, सिक्योरिटी का हवाला देते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप का आगाज होने से पहले ही आईसीसी और बीसीसीआई के समक्ष यह बात रखी थी कि अगर पाकिस्तानी टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में जाती है तो वह मुंबई की जगह कोलकाता में खेलना चाहेंगे।
न्यूजीलैंड पहुंची तो नहीं चेंज होगा वेन्यू
पहला सेमीफाइनल अंक तालिका की पहली टीम और चौथी टीम के बीच खेला जाएगा। अगर पाकिस्तान नंबर 4 की टीम रहती है तो उसे भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलना होगा और यह मैच अभी तक मुंबई में प्रस्तावित है। कोलकाता में दूसरा सेमीफाइनल भी 16 नवंबर को होना है। अगर भारत का सामना न्यूजीलैंड से होता है तो पहले सेमीफाइनल का वेन्यू नहीं बदला जाएगा। अभी तक पहले सेमीफाइनल के वेन्यू बदलने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 में अभी तक हैदराबाद, चेन्नई, बैंगलोर, अहमदाबाद और कोलकाता में खेली है। विश्व कप का आयोजन कुल 10 स्थानों पर किया जा रहा है।