IPL-9 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जोरदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की और फाइनल का टिकट पा लिया। बेंगलुरु ने गुजरात लायंस को 4 विकेट से हराया। गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 158 रन बनाए। जिसके जवाब में 29 रन पर 5 विकेट गंवाने वाली बेंगलुरु के लिए डिविलियर्स ने विनिंग इनिंग खेली। उन्होंने 47 बॉल में 5 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 79 रुन की नाबाद पारी खेल कर मैच का रुख ही पलट दिया।

इकबाल अब्दुल्ला ने दो विकेट लेने के अलावा नॉट आउट 33 रन बनाकर बेंगलुरु को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ऐसे 159 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत बेहद खराब रही। उसके 5 विकेट सिर्फ 29 रन पर गिर गए। विराट कोहली बिना स्कोर किए धवल कुलकर्णी की बॉल पर बोल्ड हो गए। इसके बाद धवल ने ही क्रिस गेल (10) को क्लीन बोल्ड किया। लोकेश राहुल भी कुछ खास नहीं कर सके। उन्हें खाता खोलने से पहले ही धवल कुलकर्णी ने ड्वेन स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया।

आरसीबी संभलती इससे पहले ही रवींद्र जडेजा ने शेन वॉटसन (1) को ड्वेन स्मिथ के हाथों कैच आउट करा दिया। स्टुअर्ट बिन्नी (21) को रवींद्र जडेजा ने LBW आउट किया। इसके बाद एबी डिविलियर्स और इकबाल अब्दुल्ला ने 8.4 ओवर में 91 रन की पार्टनरशिप करते हुए आरसीबी को जीत दिला दी। गुजरात के लिए धवल कुलकर्णी ने 4 और जडेजा ने दो विकेट लिए।