भारतीय क्रिकेट टीम के पार्ट-टाइम विकेटकीपर और विशुद्ध बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2023 के दौरान फील्डिंग के करते हुए चोटिल हो गए थे और उसके बाद उनके जांघ की सफल सर्जरी की गई थी। केएल राहुल आरसीबी के खिलाफ एक लीग मैच के दौरान गेंद को फील्ड करने के प्रयास में गिर पड़े थे और उसके बाद वो ना सिर्फ आईपीएल 2023 से बाहर हो गए थे बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जैसे अहम मैच से उन्हें बाहर होना पड़ा था। केएल राहुल के इस अहम मैच से बाहर होने की वजह से टीम इंडिया को नुकसान तो हुआ था, लेकिन अब वो जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करना चाहते हैं।

केएल राहुल सर्जरी के बाद रिहैब के लिए 13 जून को बेंगुलरु जाएंगे और अपनी फिटनेस पर काम करेंगे। टेस्ट चैंपियनशिप के खत्म होने के बाद भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी और उस दौरे पर जाना केएल राहुल के लिए आसान तो नहीं दिखता है, लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि वो एशिया कप 2023 के जरिए मैदान पर वापसी कर सकते हैं।

पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप 2023 को हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा जिसमें पाकिस्तान में सिर्फ चार मुकाबले खेले जाएंगे जबकि अन्य मुकाबले श्रीलंका में खेला जाएगा। यानी भारतीय टीम अपने सारे मैच श्रीलंका में खेलेगी और केएल राहुल अगर पूरी तरह से फिट हो जाते हैं तो वो इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ सकते हैं।

एशिया कप 2023 की बात करें तो इसे इस बार भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए इसे भी वनडे प्रारूप यानी 5-50 ओवर के रूप में खेला जाएगा। वहीं पीटीआई की मानें तो इस टूर्नामेंट के चार मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे जबकि भारत-पाकिस्तान मुकाबले समेत कुल 9 मैचों का आयोजन श्रीलंका में खेला जाएगा। पहले कहा जा रहा था कि भारत एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल के साथ खेलने के लिए तैयार नहीं है, लेकिन अब बीसीसीआई इसके लिए तैयार हो गई है और एशिया कप 2023 का आयोजन अपने तय वक्त पर होगा।