भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल निसंदेह भारत के लिए एक शानदार तोहफा हैं। वे विकेटकीपर भी हैं, सलामी बल्लेबाज भी हैं और जरूरत पड़ने पर मिडिल ऑर्डर में भी टीम को संभालते हैं। वे पिंच हिटिंग में भी माहिर हैं। उनके इस चौतरफा खेल को देखकर भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को दिग्गज राहुल द्रविड़ की याद आती है।
इसी को लेकर मोहम्मद कैफ ने एक दिलचस्प ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में केएल राहुल की क्रिकेट टैलेंट के बारे में लिखा है और साथ ही ये भी लिखा है कि वे उन्हें राहुल द्रविड़ की याद दिलाते हैं। इस पोस्ट के अंत में उन्होंने मजाकिया अंदाज में ये भी लिखा कि पार्टी और शादी का भी ऑर्डर लेते हैं।
दरअसल यहां पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का आशय है कि केएल राहुल सब कुछ करने में माहिर हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि,’केएल राहुल मुझे राहुल द्रविड़ की याद दिलाते हैं। हमेशा टीम के काम आने वाले जरूरी खिलाड़ी। ओपनर, पार्ट-टाइम विकेटकीपर, निचले क्रम के बल्लेबाज, स्लिप फील्डर, टीम के संकटमोचक और वेटिंग कप्तान। पार्टी, शादी के ऑर्डर भी लेते हैं।’
निसंदेह केएल राहुल टीम इंडिया के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। सेंचुरियन टेस्ट में भी उन्होंने शानदार शतक लगाया था। उन्हें इस टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। इसके अलावा उन्हें रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम का उपकप्तान भी नियुक्त किया गया है। वे कई मौकों पर मिडिल ऑर्डर में भी टीम के लिए बल्लेबाजी करते हैं।
इसके अलावा केएल राहुल को आईपीएल में आप एकदम अलग अंदाज में देख सकते हैं। जहां वे कप्तानी भी करते हैं, विकेटकीपिंग भी करते हैं, ओपनिंग भी करते हैं और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी। वे आगामी वनडे सीरीज में भी अगर रोहित शर्मा फिट नहीं होते हैं तो टीम की कमान संभालते नजर आ सकते हैं।
किसी समय राहुल द्रविड़ का भी टीम इंडिया के अंदर यही रोल रहता था। भारत के मौजूदा हेड कोच ने लंबे समय तक टीम के लिए कप्तानी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी की है। वे टीम के ओपनर भी रहे हैं और मिडिल ऑर्डर में भी वे एक भरोसेमंद बल्लेबाज रहे हैं। यही कारण है कि केएल राहुल और राहुल द्रविड़ के बीच समानता को हम जायज मान सकते हैं।