भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे इस दूसरे मुक़ाबले में भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने अपने करियर का छठा शतक जड़ा। 21वीं सदी में लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में किसी भी भारतीय सलामी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया यह पहला शतक है।
लंबे समय से टीम से बाहर रहने के बाद इस दौरे में टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले राहुल ने 248 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 127 रन बनाये हैं। अपने इस शतक के साथ राहुल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। लॉर्ड्स में 30 साल बाद किसी भारतीय सलामी बल्लेबाज ने शतक लगाया है। इससे पहले 1990 में भारतीय टीम के मौजूदा कोच और बल्लेबाज रवि शास्त्री ने 100 और 1952 में वीनू मनकड ने 184 रनों की पारी खेली थी।
Writing his name into history for @BCCI.
A special day for @klrahul11 #LoveLords | #ENGvIND pic.twitter.com/7qqgwCI2Ki
— Lord’s Cricket Ground (@HomeOfCricket) August 12, 2021
एशिया के बाहर भारत के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वे दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इस सूची में भारत ने लिए सबसे ज्यादा शतक पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने लगाए हैं। उन्होंने एशिया के बाहर 15 शतक ठोके हैं। वहीं दूसरे नंबर पर वीरेन्द्र सहवाग और लोकेश राहुल हैं। दोनों ने 4-4 शतक बनाए हैं। इनके बाद 3-3 शतक के साथ रवि शास्त्री और वीनू मनकड का नाम आता है।
वहीं लोर्ड्स और ओवल दोनों मैदान में शतक लगाने वाले राहुल तीसरे भारतीय हैं। उनसे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री ने यह कारनामा किया है।
बता दें राहुल ने पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ 126 रन जोड़े। यह लार्ड्स पर भारत की तरफ से पहले विकेट के लिये तीसरी और 1974 के बाद पहली शतकीय साझेदारी है। दोनों की बेहतरीन पारी ने भारत को तीन विकेट के नुकसान पर 276 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया है। इस वक़्त राहुल के साथ टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी कर रहे हैं।

