साल 2024 से लेकर साल 2025 की बीच काफी कुछ बदल गया। पिछले सीजन (आईपीएल 2024 में) में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल अब इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं। राहुल ने लखनऊ के खिलाफ नाबाद 57 रन की पारी खेलकर दिल्ली को छक्का लगाकर इकाना स्टेडियम में जीत दिलाई और इस जीत के बाद जब मैदान पर लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका और उनके बेटे ने केएल राहुल से बात की तो वो दोनों को इग्नोर करके निकल गए।

केएल राहुल ने संजीव गोयनका को किया इग्नोर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें केएल राहुल, संजीव गोयनका से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में संजीव गोयनका के बेटे भी नजर आ रहे हैं। वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि जब राहुल ने संजीव से हाथ मिलाया तो उन्होंने राहुल के साथ बात करने की कोशिश की, लेकिन राहुल उनसे बात करने में बिल्कुल भी इंटरेस्टेड नजर नहीं आए और आगे की तरफ निकल गए। राहुल के इस अंदाज से बाप-बेटे दोनों उन्हें बस देखते भर रह गए।

साल 2024 का वो वक्त क्रिकेट फैंस को जरूर याद होगा जब केएल राहुल को एक मैच गंवाने के बाद किस तरह से संजीव गोयनका ने डांट लगाई थी और वो बस उन्हें देखते रह गए थे। बाद में साल 2025 के लिए राहुल को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया और वो दिल्ली का हिस्सा बन गए। अब लखनऊ में जब दिल्ली ने ऋषभ पंत की टीम को 8 विकेट से हराया तो इसमें केएल राहुल की बैटिंग का भी बड़ा योगदान रहा।

लखनऊ और दिल्ली के बीच खेले गए मैच में लखनऊ ने पहले बैटिंग की थी और फिर 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवर में 2 विकेट पर 161 रन बनाकर मैच को जीत लिया। दिल्ली की टीम में केएल राहुल के अलावा अभिषेक पोरेल की 51 रन की पारी साथ ही मुकेश कुमार की बेहतरीन गेंदबाजी का भी योगदान रहा। मुकेश ने इस मैच में लखनऊ के खिलाफ 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए और वो प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।