भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार झेलने के बाद वनडे सीरीज में 3-0 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर यह पहला मौका है जब भारतीय टीम का सूपड़ा साफ हुआ है। वहीं केएल राहुल पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं जिन्होंने बतौर कप्तान पहले तीनों वनडे मैच गंवाए हैं।

केपटाउन वनडे में भारतीय टीम को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद टीम इंडिया का वनडे सीरीज में मेजबानों ने क्लीन स्वीप भी कर दिया। यह पहला ऐसा मौका है जब साउथ अफ्रीका में भारत का वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप हुआ है। वहीं ओवरऑल 3 या उससे अधिक मैचों की सीरीज में भारत को 5वीं बार क्लीन स्वीन झेलना पड़ा है।

वेस्टइंडीज ने 1983 और 1989 की वनडे सीरीज में दो बार भारतीय टीम का 5-0 से सूपड़ा साफ किया था। इसके बाद 1997 में श्रीलंका नें 3-0 और 2020 में न्यूजीलैंड ने 3-0 से भारत का क्लीन स्वीप किया था। अब पांचवीं बार साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम के नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। साथ ही 30 साल में भारत कभी भी टेस्ट सीरीज यहां नहीं जीत पाया है।

वनडे सीरीज की बात करें तो केएल राहुल के नेतृत्व में पहली बार उतरी टीम इंडिया को केपटाउन से पहले पार्ल में खेले गए 2 वनडे मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद न्यूलैंड्स में आकर मेजबानों ने भारत का सूपड़ा साफ कर दिया। इस मुकाबले में 570 रन बने और यह चौथा ऐसा मौका है जब किसी वनडे मैच में 20 विकेट गिरे हों और इतने ज्यादा रन बने हों। पूरा रिकॉर्ड इस प्रकार है:-

  • 642 – अफगानिस्तान (338) vs आयरलैंड (304), ग्रेटर नोएडा- 2017
  • 573 – ऑस्ट्रेलिया (307) vs पाकिस्तान (266), टॉन्टन- 2019
  • 570 – भारत (315) vs ऑस्ट्रेलिया (255), बेंगलुरू-2001
  • 570 – साउथ अफ्रीका (287) vs भारत (283), केपटाउन- 2022 *

1992 से 2022 तक भारत के इस 8वें साउथ अफ्रीका दौरे का अंत हो गया है। टेस्ट सीरीज में पहला मैच जीतने के बाद लगातार 5 मौकों पर टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी है। जोहानिसबर्ग टेस्ट से शुरू हुआ हार का यह सिलसिला केपटाउन टेस्ट के बाद केपटाउन में ही खेले गए आखिरी वनडे पर आकर रुका। 2022 में अभी तक भारत को एक भी जीत नसीब नहीं हई है।