IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के इनफॉर्म बल्लेबाज केएल राहुल ने लखनऊ के खिलाफ नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई साथ ही आईपीएल में 5000 रन भी पूरा किया। ऋषभ पंत की टीम के खिलाफ केएल राहुल की पारी दर्शनीय रही और वो टीम को जीत दिलाकर नाबाद पवेलियन लौटे साथ ही इस लीग में सबसे कम पारियों में 5000 रन पूरे करने वाले बैटर भी बने।
इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और फिर लखनऊ ने एडन मार्करम की 52 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन बनाए। दिल्ली ने इसके जवाब में अभिषेक पोरेल के 51 रन साथ ही केएल राहुल के नाबाद 57 रन की पारी के दम पर 17.5 ओवर में 2 विकेट पर 161 रन बनाते हुए मैच को 8 विकेट से जीत लिया। ये दिल्ली की 8वें मैच में छठी जीत रही और ये टीम अंकतालिका में 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।
सबसे तेज 5000 रन राहुल के नाम
केएल राहुल ने लखनऊ के खिलाफ हुए मैच में 42 गेंदों पर नाबाद 57 रन की पारी खेली और इस लीग में 5000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने ये कमाल 130वीं पारी में किया और वो आईपीएल इतिहास में सबसे कम पारियों में 5000 रन पूरा करने वाले बैटर बने। उन्होंने डेविड वार्नर का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने ऐसा 135 पारियों में किया था। तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने ये कमाल 157 पारियों में किया था।
आईपीएल में 5000 रन तक पहुंचने वाली सबसे कम पारियां (Fewest Innings to reach 5000 runs in IPL)
130 – केएल राहुल
135 – डेविड वार्नर
157 – विराट कोहली
161 – एबी डिविलियर्स
168 – शिखर धवन
173 – सुरेश रैना
187 – रोहित शर्मा<br>208 – एमएस धोनी
केएल राहुल का आईपीएल करियर
केएल राहुल ने आईपीएल में अब तक 130 पारियों में कुल 5006 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक लगाए हैं जबकि उनके अर्धशतक की संख्या 40 है। राहुल का औसत इस लीग में 46.34 का है जबकि उनका स्ट्राइक रेट 135.6 है। राहुल ने इस लीग में अब तक 44 बार 50 प्लस की पारी खेली है।