भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल 22 सितंबर को खेला था। उसके बाद से वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने अपनी सर्जरी कराई थी। हालांकि, हार्दिक टीम इंडिया उन खिलाड़ियों में से हैं, जो मैदान पर रहें या न रहें लेकिन सुर्खियों में बने रहते हैं। ताजा मामले में हार्दिक ने नए साल पर अपनी सगाई की खबर सार्वजनिक कर सबको चौंका दिया। उन्होंने एक जनवरी को सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उनकी सर्बियाई मॉडल नताशा स्टानोविक से सगाई हो चुकी है। नताशा बादशाह के गाने डीजे वाले बाबू में एक्ट्रेस हैं। वे मशहूर डांसर भी हैं।
हार्दिक की सगाई वाली खबर सोशल मीडिया में ‘जंगल में आग’ की तरह फैल गई। फैंस के लिए यह किसी आश्चर्य से कम नहीं था। उनकी पोस्ट पर जिस तरह से रिएक्शन आ रहे हैं, उसे देखकर कहा जा सकता है कि उन्होंने सगाई की बात टीम इंडिया के साथियों यहां तक कि अपने बेस्ट फ्रेंड और भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर केएल राहुल से भी छुपा रखी थी। कप्तान विराट कोहली ने तो खुद के सरप्राइज होने की बात भी स्वीकारी।
हालांकि, केएल राहुल को जब हार्दिक की सगाई की खबर की जानकारी लगी तो उन्होंने अपने दोस्त को बधाई देने में देर नहीं लगाई। केएल राहुल ने दिल की स्माइली वाली इमोजी पोस्ट कर हार्दिक को बधाई दी। चूंकि केएल राहुल की भी फैन फॉलोविंग बहुत ज्यादा है, इसलिए उनके बधाई संदेश पर भी रिप्लाई की बाढ़ आ गई। राहुल के इंस्टाग्राम पर 44 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं।
राहुल के बधाई संदेश के रिप्लाई में sachin_0722 ने लिखा, ‘अगला नंबर आपका।’ ___vik.20.as ने लिखा, ‘केएल राहुल आपके और अथिया शेट्टी के ऑफिशियल इंगेजमेंट के ऐलान का इंतजार है।’ malkhan__singh ने लिखा, ‘सर आप कब करोगे तू मेरी तू मेरी जान।’ kannaujiaa1 ने लिखा, ‘राहुल भाई अब आपकी बारी।’ i_am_nobita.1 ने लिखा, ‘एक बार फिर से कॉफी विद करन में जाइए।’ parmar.jpg ने पूछा, ‘राहुल भाई #coffeewithkaran का कोई प्लान बने तो बताइएगा।’
हार्दिक की पोस्ट पर किसने-किसने किए कमेंट, यहां देखें
subham14.02 ने लिखा, ‘प्लीज आप भारतीय लड़की से ही करना।’ इस पर bheeshm_gupta14 ने रिप्लाई किया, ‘भाई अथिया शेट्टी का साथ होगा राहुल सर के।’ राहुल को बधाई देने वालों में अथिया शेट्टी का नाम भी शामिल है। अब उनसे फैंस कह रहे हैं, ‘आप भी ऐसा ही करना।’ हालांकि, कुछ ने उनसे 5 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर भी सवाल कर डाले। dhonirajat ने पूछा, ‘राहुल सर अगले मैच में फिर से सेंचुरी मिलेगी प्लीज।’ bhushan_pathrabe ने उन्हें सलाह दी, ‘राहुल मैच पर ध्यान दो भाई, यह तो चलता रहेगा।’