एशिया कप सुपर 4 में भारत-पाकिस्तान मैच में केएल राहुल ने न सिर्फ शतक जड़ा बल्कि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभाली। पाकिस्तान की पारी शुरू होने के बाद इशान किशन विकेटकीपिंग करते दिखे थे। थोड़ी देर बाद केएल राहुल विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर आए। राहुल के शतक और विकेटकीपिंग से कई संकेत मिले हैं। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से केएल राहुल को पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग 11 में मौका मिला। सवाल यह है कि अय्यर फिट होते तो बाहर कौन बैठता?

श्रीलंका में कंडीशन आसान नहीं हैं। यहां उमस वाले मौसम में 25-26 ओवर खेलने के बाद विकेटकीपिंग करना काफी मुश्किल है। केएल राहुल इसके लिए तैयार दिखे। केएल के विकेटकीपिंग करने से इशान किशन के लिए खतरे कीं घंटी बज गई है। पाकिस्तान के खिलाफ लीग स्टेज में 82 रन की शानदार पारी के बाद भी प्लेइंग 11 में उनकी जगह पक्की नहीं है। राहुल के विकेटकीपिंग करने से संकेत साफ है श्रेयस अय्यर चोटिल नहीं हुए होते तो इशान किशान बाहर बैठते।

श्रेयस अय्यर फिट हुए इशान किशन बैठेंगे बाहर

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले श्रेयस अय्यर को पीठ में दिक्कत हो गई थी। पीठ की उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। श्रेयस अय्यर फिट हुए तो हो सकता है इशान किशन को बाहर बैठना पड़े। यानी राहुल और अय्यर दोनों खेलते दिखेंगे और इशान बेंच पर होंगे। पाकिस्तान के खिलाफ मैच की बात करें तो बाबर आजम की टीम की बैटिंग शुरू होने के बाद केएल राहुल ग्राउंड पर नहीं आए। 7वें ओवर में वह मैदान पर विकेटकीपिंग गलव्स और पैड पहनकर आए।

केएल राहुल ने दिए सभी सवालों के जवाब

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का चयन हुआ था तब केएल राहुल चुने गए थे,लेकिन निगल के कारण पहले दो मैच से बाहर रहे। सुपर 4 के मैच के लिए वह श्रीलंका पहुंचे। इससे पहले इशान किशन ने मिडिल ऑर्डर में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर बहस छेड़ दी थी कि क्या राहुल को प्लेइंग 11 में मौका मिलना चाहिए? अय्यर के अनफिट होने के बाद राहुल खेले। इसके बाद उन्होंने 106 गेंद पर 111 रन की नाबाद पारी खेलकर फॉर्म को लेकर सवाल का जवाब दिया। फिर विकेटकीपिंग करने के लिए उतरकर पूरी तरह फिट होने का सबूत दिया।