इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (आईपीएल) का 28वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस मैच में केकेआर ने लखनऊ को 8 विकेट से हरा दिया। 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने 15.4 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। लखनऊ के खिलाफ केकेआर की यह पहली जीत है। इस जीत में फिल साल्ट की 89 रन की पारी का अहम योगदान रहा। उन्होंने 47 गेंद में 14 चौके और 2 छक्के की मदद से यह रन बनाए। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने 38 रन की पारी खेली।

केकेआर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को 162 रन का लक्ष्य दिया। लखनऊ की तरफ से निकोलस पूरन ने सबसे अधिक 45 रन बनाए। उन्होंने 32 गेंद में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से यह पारी खेली। पूरन के अलावा कप्तान केएल राहुल ने 27 गेंद में 39 रन की पारी खेली। इन दो बल्लेबाजों के अलावा किसी खिलाड़ी ने प्रभावित करने वाली पारी नहीं खेली।

कोलकाता की ओर से गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए। स्टार्क के अलावा रसेल, चक्रवर्ती, नरेन और वैभव अरोड़ा को 1-1 विकेट मिला। आंद्रे रसेल ने 1 ओवर डाला। उसमें उन्होंने 16 रन देकर 1 विकेट लिया।

बता दें कि ईडन गार्डन्स में पिछले 8 मैचों में यह 7वां मौका था जब टॉस जीतने वाली टीम ने पहले फील्डिंग का फैसला किया है। केकेआर की टीम में एक बदलाव है जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स में दो चेंज थे। केकेआर में रिंकू सिंह की जगह हर्षित राणा की वापसी हुई तो वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स में देवदत्त पडिकल और नवीन उल हक की जगह दीपक हुड्डा और शमार जोसेफ को शामिल किया गया। वेस्टइंडीज के गेंदबाज शमार जोसेफ का आईपीएल डेब्यू था।

Match Ended

Indian Premier League, 2024

Kolkata Knight Riders 
162/2 (15.4)

vs

Lucknow Super Giants  
161/7 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 28 )
Kolkata Knight Riders beat Lucknow Super Giants by 8 wickets

Live Updates

IPL 2024, KKR vs LSG: कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल में पहली बार हराया है।

19:04 (IST) 14 Apr 2024
KKR vs LSG Live Cricket Score: केकेआर ने लखनऊ को 8 विकेट से हराया

162 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया है। केकेआर की लखनऊ के खिलाफ टूर्नामेंट में यह पहली जीत है। इस जीत में फिल साल्ट की नाबाद 89 रन की पारी का अहम योगदान रहा। साल्ट ने 47 गेंद में 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 89 रन बनाए। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर 38 गेंद में 38 रन बनाकर नाबाद रहे।

18:54 (IST) 14 Apr 2024
KKR vs LSG Live Cricket Score: साल्ट और अय्यर के बीच शतकीय साझेदारी

162 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14 ओवर की समाप्ति के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 143 रन बना लिए हैं। फिल साल्ट और श्रेयस अय्यर के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। अब केकेआर को जीत के लिए 36 बॉल में 19 रन की जरूरत है।

18:47 (IST) 14 Apr 2024
KKR vs LSG Live Cricket Score: केकेआर को जीत के लिए 35 रन की जरूरत

13 ओवर की समाप्ति के बाद केकेआर का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 127 रन है। क्रीज पर फिल साल्ट 35 गेंद में 58 रन और श्रेयस अय्यर 34 गेंद में 36 रन बनाकर नाबाद हैं। कोलकाता को जीत के लिए 42 गेंद में 35 रन की जरूरत है। अगर कोलकाता यह मैच जीत जाती है तो आईपीएल के इतिहास में लखनऊ के खिलाफ पहली जीत होगी।

18:31 (IST) 14 Apr 2024
KKR vs LSG Live Cricket Score: फिल साल्ट का अर्धशतक पूरा

पावरप्ले में 2 विकेट गिर जाने के बाद केकेआर अब मजबूत स्थिति में है। ओपनर फिल साल्ट ने 26 गेंद में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। साल्ट और श्रेयस अय्यर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी हो गई है। 10 ओवर की समाप्ति के बाद केकेआर का स्कोर 101/2 है। जीत के लिए 60 गेंद में 61 रन की जरूरत है।

18:14 (IST) 14 Apr 2024
KKR vs LSG Live Cricket Score: फिल साल्ट की ताबड़तोड़ बैटिंग जारी

162 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 ओवर की समाप्ति के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिए हैं। क्रीज पर फिल साल्ट 20 गेंद में 39 रन डटे हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर 12 गेंद में 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। केकेआर को अब 78 गेंद में 94 रन की जरूरत है।

17:55 (IST) 14 Apr 2024
KKR vs LSG Live Cricket Score: मोहसिन खान ने रघुवंशी को भी भेजा पवेलियन

लखनऊ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने केकेआर को पावरप्ले में ही दूसरा झटका दे दिया है। मोहसिन ने पहले सुनील नरेन (6) का विकेट लिया। उसके बाद रघुवंशी (7) को पवेलियन भेजने का काम किया। केकेआर को 42 के स्कोर पर यह झटका लगा है। इस विकेट के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर बैटिंग के लिए उतरे हैं।

17:46 (IST) 14 Apr 2024
KKR vs LSG Live Cricket Score: सुनील नरेन के रूप में केकेआर को लगा पहला झटका

162 के लक्ष्य का पीछा कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स को 22 के स्कोर पर पहला झटका लग गया है। सुनील नरेन सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। उनका विकेट मोहसिन खान को मिला।

17:38 (IST) 14 Apr 2024
KKR vs LSG Live Cricket Score: नरेन और साल्ट ने किया KKR की पारी का आगाज

162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से फिल साल्ट और सुनील नरेन ने पारी का आगाज किया है। लखनऊ की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत शमार जोसेफ ने की। ये उनका डेब्यू मैच है।

17:23 (IST) 14 Apr 2024
KKR vs LSG Live Cricket Score: स्टार्क ने किया सीजन का बेस्ट प्रदर्शन

कोलकाता की ओर से गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए। स्टार्क के अलावा रसेल, चक्रवर्ती, नरेन और वैभव अरोड़ा को 1-1 विकेट मिला। आंद्रे रसेल ने 1 ओवर डाला। उसमें उन्होंने 16 रन देकर 1 विकेट लिया।

17:21 (IST) 14 Apr 2024
KKR vs LSG Live Cricket Score: लखनऊ ने केकेआर को दिया 162 का लक्ष्य

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी 161 रन पर समाप्त हुई है। लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। निकोलस पूरन 45(32) ने सबसे अधिक रन बनाए। केकेआर की ओर से मिचेल स्टार्क ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए, जिसमें से 2 विकेट उन्होंने आखिरी ओवर में चटकाए।

17:14 (IST) 14 Apr 2024
KKR vs LSG Live Cricket Score: निकोलस पूरन 45 रन बनाकर आउट

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर निकोलस पूरन का विकेट खो दिया है। पूरन 32 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हुए हैं। मिचेल स्टार्क ने उनका विकेट लिया। लखनऊ को 155 के स्कोर पर यह झटका लगा है।

17:05 (IST) 14 Apr 2024
KKR vs LSG Live Cricket Score: 18 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 144/5

18 ओवर की समाप्ति के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 144 रन है। निकोलस पूरन ने अपने हाथ खोलना शुरू कर दिया है। 18वें ओवर में पूरन ने 2 छक्के समेत 18 रन बटोर लिए हैं। पूरन 25 गेंद में 36 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

16:50 (IST) 14 Apr 2024
KKR vs LSG Live Cricket Score: आयुष बडोनी 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 112 के स्कोर पर 5वां विकेट खो दिया है। आयुष बडोनी 27 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हो गए हैं। बडोनी का विकेट वरुण चक्रवर्ती को मिला है। 15 ओवर की समाप्ति के बाद लखनऊ का स्कोर 113/5 है। क्रीज पर निकोलस पूरन और क्रुणाल पंड्या की जोड़ी क्रीज पर है।

16:33 (IST) 14 Apr 2024
KKR vs LSG Live Cricket Score: मार्कस स्टोइनिस के रूप में लखनऊ को लगा चौथा झटका

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 100 रन के अंदर ही 4 विकेट गंवा दिए हैं। लखनऊ को 95 के स्कोर पर चौथा झटका लगा है। मार्कस स्टोइनिस 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं। वरुण चक्रवर्ती ने स्टोइनिस का विकेट लिया। स्टोइनिस के आउट होने के बाद निकोलस पूरन बल्लेबाजी के लिए आए हैं।

16:27 (IST) 14 Apr 2024
KKR vs LSG Live Cricket Score: केएल राहुल 39 रन बनाकर आउट

लखनऊ ने 78 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवा दिया है। कप्तान केएल राहुल 39 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। राहुल का विकेट आंद्रे रसेल ने लिया। केएल ने आउट होने से पहले 27 गेंद में 39 रन बनाए। राहुल के आउट होने के बाद मार्कस स्टोयनिस क्रीज पर आए हैं।

16:20 (IST) 14 Apr 2024
KKR vs LSG Live Cricket Score: 9 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 64/2

9 ओवर की समाप्ति के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 64 रन है। लखनऊ ने दोनों विकेट पावरप्ले में ही गंवा दिए थे। क्विंटन डिकॉक 10 रन और दीपक हुड्डा 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अब क्रीज पर केएल राहुल 23 रन पर और आयुष बडोनी 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

16:06 (IST) 14 Apr 2024
KKR vs LSG Live Cricket Score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पावरप्ले में बनाए 49 रन

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 49 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए हैं। पावरप्ले में क्विंटन डिकॉक (10) और दीपक हुड्डा (8) का विकेट गिरा। केएल राहुल 23 रन बनाकर और आयुष बडोनी 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

16:02 (IST) 14 Apr 2024
KKR vs LSG Live Cricket Score: दीपक हुड्डा 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे

लखनऊ सुपर जायंट्स को पावरप्ले के अंदर दूसरा झटका भी लग गया है। 39 के स्कोर पर लखनऊ ने दूसरा विकेट खो दिया। तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्डा 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। दीपक हुड्डा का विकेट मिचेल स्टार्क को मिला। हुड्डा के आउट होने के बाद आयुष बडोनी बल्लेबाजी के लिए आए हैं।

15:44 (IST) 14 Apr 2024
KKR vs LSG Live Cricket Score: लखनऊ ने 19 के स्कोर पर गंवाया पहला विकेट

लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 के स्कोर पर पहला झटका लग गया है। क्विंटन डिकॉक 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं। डिकॉक को विकेट वैभव अरोड़ा को मिला है। डिकॉक के आउट होने के बाद दीपक हुड्डा क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं।

15:33 (IST) 14 Apr 2024
KKR vs LSG Live Cricket Score: राहुल और डिकॉक ने किया पारी का आगाज

टॉस हारने के बाद लखनऊ की बल्लेबाजी है। क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल ने लखनऊ की पारी का आगाज किया है। केकेआर की ओर से मिचेल स्टार्क ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर में 2 चौके समेत कुल 10 रन आए हैं।

15:15 (IST) 14 Apr 2024
KKR vs LSG Live Cricket Score: लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स में देवदत्त पडिकल और नवीन उल हक की जगह दीपक हुड्डा और शमार जोसेफ को शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज के गेंदबाज शमार जोसेफ आईपीएल डेब्यू करेंगे। मोहसिन खान भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, दीपक हुडा, मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, शमार जोसेफ, मोहसिन खान

इम्पैक्ट प्लेयर: अरशद खान, प्रेरक मांकड़, एम सिद्धार्थ, अमित मिश्रा, के गौतम

15:12 (IST) 14 Apr 2024
KKR vs LSG Live Cricket Score: केकेआर की प्लेइंग इलेवन

केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। केकेआर में रिंकू सिंह की जगह गेंदबाज हर्षित राणा को शामिल किया गया है।

केकेआर की प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज और रिंकू सिंह

15:04 (IST) 14 Apr 2024
KKR vs LSG Live Cricket Score: केकेआर ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। केकेआर की टीम में एक बदलाव है जबकि लखनऊ में 2 बदलाव हैं।

14:56 (IST) 14 Apr 2024
KKR vs LSG Live Cricket Score: थोड़ी देर में होगा टॉस

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब से बस थोड़ी ही देर में टॉस होगा। दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर होंगे। टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी का फैसला कर सकती है।

14:37 (IST) 14 Apr 2024
KKR vs LSG Live Cricket Score: अंक तालिका में दोनों टीमों का स्थान

पॉइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। केकेआर ने 4 मैच खेले हैं जिसमें से 3 जीते हैं और 1 हारा है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स 5 मैच में 3 जीत और 2 हार के साथ चौथे स्थान पर है। लखनऊ को अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं केकेआर को पिछले मैच में सीएसके के खिलाफ हार मिली थी।

14:00 (IST) 14 Apr 2024
IPL 2024, KKR vs LSG: अगले 5 मैच घर में ही खेलेगी केकेआर, ये रहा शेड्यूल

कोलकाता नाइट राइडर्स आज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स पर खेलने उतरेगी। केकेआर के लिए अपने होम ग्राउंड पर यह इस सीजन का दूसरा मैच होगा। इसी मैच के साथ कोलकाता का होम ग्राउंड रन शुरू हो जाएगा। यानि कि केकेआर अब अगले पांच मैच घर में ही खेलेगी।

ये हैं केकेआर के अगले 5 मैच

- 14 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स से मुकाबला

- 16 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से होगी भिड़ंत

- 21 अप्रैल को आरसीबी से होगी टक्कर

- 26 अप्रैल को पंजाब किंग्स से है मैच

- 29 अप्रैल दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा मुकाबला

13:27 (IST) 14 Apr 2024
IPL 2024, KKR vs LSG: केकेआर के टॉप स्कोरर और मोस्ट विकेट टेकर कौन?

आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत काफी अच्छी रही थी। इस टीम ने शुरुआती तीन मैच लगातार जीते थे। इसके बाद सीएसके ने केकेआर के विजय रथ को रोका था। अब तक सीजन में टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर भले ही फॉर्म में ना नजर आए हों, लेकिन टीम के अन्य खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं। ओपनर सुनील नरेन 4 मैचों में 161 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर हैं जबकि बॉलिंग में वैभव अरोड़ा 2 मैचों में 5 विकेट लेकर मोस्ट विकेट टेकर हैं।

13:07 (IST) 14 Apr 2024
IPL 2024, KKR vs LSG: केकेआर और लखनऊ के बीच मैच की प्लेइंग इलेवन से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ें

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में विस्तृत जानकारी पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

https://www.jansatta.com/khel/ipl-2024-kkr-vs-lsg-dream11-today-match-in-hindi-kolkata-knight-riders-vs-lucknow-super-giants-dream11-prediction/3307513/

12:44 (IST) 14 Apr 2024
IPL 2024, KKR vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स उतरेगी अलग जर्सी में

आज के मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ईडन गार्डन्स में भारतीय फुटबॉल क्लब, मोहन बागान से प्रेरित हरे और मरून कलर की जर्सी में उतरेगी। जर्सी बदलने का निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि दोनों टीमों के मालिक एक ही है। भारतीय बिजनेसमैन संजीव गोयनका दोनों टीमों के ओनर हैं। इससे पहले भी लखनऊ ने केकेआर के खिलाफ ही फुटबॉल क्लब की जर्सी पहनी है।

12:16 (IST) 14 Apr 2024
IPL 2024, KKR vs LSG: नितीश राणा और हर्षित राणा की हो सकती है वापसी

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में केकेआर की टीम में नितीश राणा और तेज गेंदबाज हर्षित राणा की वापसी हो सकती है। इन दोनों को ही ट्रेनिंग करते हुए देखा गया था। नितीश राणा हाथ की चोट और हर्षित राणा कंधे की चोट की वजह से नहीं खेल रहे थे। नितीश राणा को प्लेइंग इलेवन में रमनदीप की जगह शामिल किया जा सकता है।

आईपीएल 2024 का 28वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मैदान पर दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले जो मैच यहां हुआ था उसमें केकेआर को हार का सामना करना पड़ा था। ईडन गार्डन की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। हालांकि मैच के आखिर तक स्पिनर्स भी एक्शन में आ जाते हैं। इस स्टेडियम में अब तक 87 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 36 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 51 मैच जीते हैं। इस स्टेडियम का हाईएस्ट टीम स्कोर 235/4 है, जो चेन्नई सुपरकिंग्स ने पिछले साल कोलकाता के खिलाफ बनाया था।