आईपीएल 2024 के 47वें लीग मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 153 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद केकेआर ने फिल साल्ट की अर्धशतकीय पारी साथ ही कप्तान श्रेयस अय्यर की नाबाद 33 रन की पारी के दम पर 16.3 ओवर में 3 विकेट पर 157 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया। श्रेयस ने इस मैच में अपनी नाबाद पारी के दम पर एक साथ गौतम गंभीर और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया तो वहीं फिल साल्ट ने अपनी पारी के दम पर ईडन गार्डन पर इतिहास रच दिया।

श्रेयस ने तोड़ा गंभीर और कोहली का रिकॉर्ड

इस मैच में दिल्ली के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने 23 गेंदों पर एक छक्का और 3 चौकों की मदद से नाबाद 33 रन की पारी खेली और आईपीएल में अपने 3000 रन भी पूरे कर लिए। इसके साथ ही वो आईपीएल में सबसे कम पारियों में 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर रोहित शर्मा और शिखर धवन के साथ पहुंच गए साथ ही गंभीर और कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। श्रेयस ने 109वीं पारी में 3000 रन आईपीएल में पूरे किए और इस लीग में रोहित और धवन ने भी 109 पारियों में ही 3000 रन बनाए थे तो वहीं गंभीर और कोहली ने ये कमाल इस लीग में 110 पारियों में किया था।

आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

80 पारी – केएल राहुल
94 – शुभमन गिल
103 – सुरेश रैना/ऋषभ पंत
104 – अजिंक्य रहाणे
109 – रोहित शर्मा/शिखर धवन/श्रेयस अय्यर
110 – गौतम गंभीर/विराट कोहली

फिल साल्ट ने रचा इतिहास

इस मैच में दिल्ली के खिलाफ फिल साल्ट ने शानदार पारी खेलते हुए टीम की जीत का आधार तैयार कर दिया। उन्होंने 33 गेंदों पर 5 छक्के और 7 चौकों की मदद से 68 रन बनाए। इस पारी के दम पर वो आईपीएल के एक सीजन में ईडन गार्डन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए और सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ दिया जो उन्होंने साल 2010 में बनाया था। गांगुली ने 2010 में इस मैदान पर 7 पारियों में 331 रन बनाए थे, लेकिन साल्ट ने इस सीजन में 6 पारियों में ही इस मैदान पर 344 रन बनाकर गांगुली को पीछे छोड़ दिया।

एक आईपीएल सीजन ईडन गार्डन पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

344 रन – 2024 में फिल साल्ट (6 पारी)
331 रन – 2010 में सौरव गांगुली (7 पारी)
311 रन – 2019 में आंद्रे रसेल (7 पारी)
303 रन – 2018 में क्रिस लिन (9 पारी)