IPL KKR Team 2024 Players List: शाहरुख खान और जूही चावला के सह मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के लिए हुई नीलामी में 32 करोड़ 70 लाख रुपए के पर्स के साथ उतरी। उसने 31 करोड़ 35 लाख रुपए में 10 खिलाड़ी खरीदे। इस तरह उसके पर्स में 1.35 करोड़ रुपए की राशि शेष बची। केकेआर ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल स्टार्क पर जमकर पैसा लुटाया। उसने मिचेल स्टार्क पर आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी बोली (24 करोड़ 75 लाख रुपए) लगाई।

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने केएस भरत को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपए में खरीदकर अपना खाता खोला था। उसने कैप्ड प्लेयर चेतन सकारिया को भी 50 लाख रुपए के बेस प्राइस में खरीदा। चंडीगढ़ के रहने वाले रमनदीप सिंह को केकेआर (KKR) ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अंगकृष रघुवंशी को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा।

ऐक्सेलरैटिड ऑक्शन में केकेआर ने वेस्टइंडीज के 25 साल के बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड को उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा। उसने ऐक्सेलरैटिड ऑक्शन के सेकंड राउंड में मनीष पांडे को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपए में खरीदा। इसके अलावा अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए में खरीदा। उसने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को एक करोड़ रुपए में खरीदा। उसने अनकैप्ड इंडियन साकिब हुसैन को 20 लाख रुपए में खरीदा।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स 19 दिसंबर, मंगलवार को मिनी ऑक्शन में तीसरे सबसे बड़े पर्स के साथ उतरेगी। केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) के पर्स में 32.7 करोड़ रुपए की भारी भरकम धनराशि है। हालांकि, उसे सबसे ज्यादा खिलाड़ी भी खरीदने हैं। केकेआर ने ऑक्शन से पहले 12 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था।

श्रेयस अय्यर समेत 13 प्लेयर्स को फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था। श्रेयस अय्यर पिछले सीजन फिट नहीं होने के कारण कप्तानी नहीं कर पाए थे। उनकी जगह नितीश राणा ने टीम की कमान संभाली थी। इस सीजन फिर से कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी। नितीश राणा उप कप्तान होंगे।

IPL Auction 2023 Live Sold and Unsold Full Players List: Check Here

KKR Team 2024 Players List, Full Squad

खिलाड़ीदेशरोलबेस प्राइसकितने में बिके
मिचेल स्टार्कऑस्ट्रेलियागेंदबाज2 करोड़ रुपए24 करोड़ 75 लाख रुपए
मुजीब उर रहमानअफगानिस्तानबॉलर/स्पिनर2 करोड़ रुपए2 करोड़ रुपए
शेरफेन रदरफोर्डवेस्टइंडीजबल्लेबाज1.5 करोड़ रुपए1.5 करोड़ रुपए
गस एटकिंसनइंग्लैंडतेज गेंदबाज1 करोड़ रुपए1 करोड़ रुपए
केएस भरतभारतविकेटकीपर बल्लेबाज50 लाख रुपए50 लाख रुपए
मनीष पांडेभारतबल्लेबाज50 लाख रुपए50 लाख रुपए
चेतन सकारियाभारतगेंदबाज50 लाख रुपए50 लाख रुपए
साकिब हुसैनभारत (अनकैप्ड)तेज गेंदबाज20 लाख रुपए20 लाख रुपए
रमनदीप सिंहभारत (अनकैप्ड)बल्लेबाज20 लाख रुपए20 लाख रुपए
अंगकृष रघुवंशीभारत (अनकैप्ड)विकेटकीपर बल्लेबाज 20 लाख रुपए20 लाख रुपए
नितीश राणाभारतबैटिंग ऑलराउंडर8 करोड़ रुपए
रिंकू सिंहभाारतबल्लेबाज55 लाख रुपए
रहमानुल्लाह गुरबाजअफगानिस्तानविकेटकीपर बल्लेबाज50 लाख रुपए
श्रेयस अय्यरभारतबल्लेबााज12.25 करोड़ रुपए
जेसन रॉयइंग्लैंडबल्लेबाज2.80 करोड़ रुपए
सुनील नरेनवेस्टइंडीजऑलराउंडर6.0 करोड़ रुपए
सुयश शर्माभारतगेंदबाज/स्पिनर20 लाख रुपए
अनुकूल रॉयभारतऑलराउंडर20 लाख रुपए
आंद्रे रसेलभारतऑलराउंडर16 करोड़ रुपए
वेंकटेश अय्यरभारतऑलराउंडर8 करोड़ रुपए
हर्षित राणाभारततेज गेंदबाज20 लाख रुपए
वैभव अरोड़ाभारतअनकैप्ड गेंदबाज60 लाख रुपए
वरुण चक्रवर्तीभारतगेंदबाज/स्पिनर12 करोड़ रुपए

IPL KKR Team 2024 Released Players list

केकेआर ने 25 नवंबर को शाकिब अल हसन, लिटन दास, आर्य देसाई, डेविड विसे, नारायण जगदीशन, मनदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्युसन, उमेश यादव, टिम साउदी, जॉनसन चार्ल्स को रिलीज कर दिया था।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने किसी खिलाड़ी को ट्रेड नहीं किया।

नीलामी के लिए पर्स में बची धनराशि: 32.7 करोड़ रुपए।