कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए आईपीएल का 13वां सीजन मिला-जुला रहा। kkr की टीम 14 मैच में 7 जीत और 7 हार के साथ पांचवें स्थान पर रही। शुभमन गिल, इयॉन मॉर्गन और नीतीश राणा ने 300 से ज्यादा रन बनाए। वरुण चक्रवर्ती और पैट कमिंस ने 10 से ज्यादा विकेट लिए। इन पांच खिलाड़ियों के अलावा किसी के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं थी। भारत के पूर्व ओपनर और मशहूर कमेंटेटर ने टीम के प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए कहा कि अगले आईपीएल से पहले कई खिलाड़ियों को बाहर कर देना चाहिए और शुभमन गिल को कप्तानी सौंप देनी चाहिए।

आकाश ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने कहा, ‘‘जब आप पहले 7 में से 4 मुकाबले जीत जाते हैं और ऐसा ही प्रदर्शन करते हैं तो प्लेऑफ में जरूर पहुंच जाते। आप टीम का कप्तान बीच में बदल देते हैं। कहा जाता है कि दिनेश कार्तिक ने कप्तानी छोड़ी। क्या इयॉन मॉर्नन सही कप्तान हैं? मान लिया कि वे वर्ल्ड कप विजेता कप्तान हैं, लेकिन क्या वो लगातार टीम के साथ बने रहेंगे? क्या उनकी प्लानिंग सही साबित रही? आखिरी मुकाबलों में उनका प्रदर्शन सही रहा था। टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की। उनका नाम इंडियन टीम में भी आया।’’

शुभमन गिल की बात करें तो आकाश ने कहा, ‘‘मुझे उनसे और ज्यादा रन की उम्मीद थी, लेकिन अभी जो किया वो खराब नहीं था। आने वाले समय में वो टीम के लिए अहम साबित होंगे। उनके ऊपर कोलकाता निर्भरता बढ़ेगी। शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी का प्रदर्शन अच्छा रहा। प्रसिद्ध कृष्णा को और ज्याद मौके दिए जा सकते हैं। नीतीश राणा में निरंतरता की कमी थी। उनका प्रदर्शन ऐसा ही रहा। दिनेश कार्तिक कप्तान थे, लेकिन रन नहीं बना सके। ये चिंता की बात थी। अगर अगले साल 9 टीमें आएंगी तो बड़ा ऑक्शन हो सकता है। मुझे लगता है कि अगले कोलकाता को तीन खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहिए। आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती और शुभमन गिल।’’

आकाश ने आगे कहा, ‘‘शुभमन को सबसे पहले रिटेन करना चाहिए। इनके बारे में तो मैं ये कह रहा हूं कि शुभमन को आप कप्तान बना दीजिए। अगले तीन साल के लिए अगर आपको टीम बनानी है तो आप मॉर्गन को कप्तान नहीं बना सकते। आप शुभमन को रिटेन कीजिए और उन्हें कप्तान बनाइए। उनके इर्द-गिर्द टीम बनाइए। दिल्ली ने जिस तरह श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया और मजबूत कोचिंग स्टाफ दिया। सुनील नरेन, पैट कमिंस, दिनेश कार्तिक, नीतीश राणा और इयॉन मॉर्गन को रिटेन मत कीजिए। नीतीश के लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।’’