आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स विवादों से घिर गई है। बांग्लादेश में चल रही हिंसा और हिंदुओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के कारण मामला और गरमा गया है। इसी बीच केकेआर द्वारा मिनी ऑक्शन में 9.20 करोड़ रुपए खर्च करके खरीदे गए मुस्तफिजुर रहमान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस मुद्दे के बाद उनके आईपीएल में खेलने पर भी असमंजस है।
आईपीएल 2026 में खेलने वाले मुस्तफिजुर एकमात्र बांग्लादेशी क्रिकेटर हैं। सोशल मीडिया पर जहां इस कारण केकेआर को भारी आलोचना झेलनी पड़ रही है। वहीं कुछ भागवताचार्य और राजनेताओं ने भी टीम के मालिक शाहरुख खान को लेकर विवादित बयान दिए हैं। इस बयानबाजी से यह मामला और ज्यादा बढ़ गया है। अब इसके बाद सवाल खड़ा होता है कि क्या आईपीएल खेल पाएंगे मुस्तफिजुर रहमान?
BCCI का दो टूक बयान
बीसीसीआई के अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट से बात करते हुए कहा,”हम लगातार सरकार के साथ संपर्क में हैं। फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है जिससे बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर बैन लगाया जाए। मुस्ताफिजुर आईपीएल खेलेंगे और बांग्लादेश कोई दुश्मन देश नहीं है।” हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी बांग्लादेशी क्रिकेटर्स के वीजा को हरी झंडी मिली थी लेकिन पत्रकारों और फैंस को वीजा की अनुमति नहीं मिल पाई थी।
क्यों खड़ा हुआ विवाद?
दरअसल हाल ही में बांग्लादेश में दो हिंदू युवकों की मॉब लिंचिंग हुई थी। दोनों के साथ बर्बरता दिखाते हुए उनकी हत्या की गई थी। इसके बाद ही यह बवाल छिड़ा और बांग्लादेश के खिलाड़ियों को बैन करने की मांग उठने लगी। इस कारण लोग सोशल मीडिया पर केकेआर को घेर रहे हैं क्योंकि फ्रेंचाइजी ने मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपए खर्च करके खरीदा था।
वह ऑक्शन में बिके एकमात्र बांग्लादेशी थे। अब आईपीएल से उन्हें बैन करने की मांग हो रही है। इसको लेकर देवकीनंदन ठाकुर ने शाहरुख खान को भारत और हिंदू विरोधी बोला है। वहीं बीजेपी नेता संगीत सोम ने शाहरुख खान को गद्दार कहे डाला। इसी के बाद यह मामला और बढ़ गया है। अब इसको लेकर भयंकर विवाद छिड़ा हुआ है।
