आईपीएल 2025 की शुरुआत एक सप्ताह के गैप को बाद हुआ, लेकिन इसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। इस सीजन का 58वां मैच आरसीबी और केकेआर के बीच शनिवार को होना था, लेकिन बारिश की वजह से मैच में टॉस तक नहीं हो सका। हालांकि मैच रद्द होने के बाद भी दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए गए, लेकिन इसके बावजूद केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर इस सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली चौथी टीम बने गई।

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में केकेआर ने अब तक खेले 13 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है जबकि उसे 6 मैचों में हार मिली। इस सीजन में केकेआर के 2 मुकाबले बिना किसी नतीजे के खत्म हुए और इसकी वजह से टीम को बड़ा नुकसान हुआ। वहीं आरसीबी और केकेआर के बीच रद्द हुए मैच के बाद बेंगलुरु को एक अंक प्राप्त हुए और ये टीम 17 अंक के साथ टेबल टॉपर बन गई और अंकतालिका में पहले नंबर पर आ गई, लेकिन वो अब भी प्लेऑफ में नहीं पहुंची है और उसे अभी इंतजार करना होगा।

काव्या मारन की टीम हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थी, लेकिन अब शाहरुख खान का भी तीसरी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया क्योंकि उनकी टीम केकेआर भी इस दौड़ से बाहर हो चुकी है। शाहरुख खान की टीम आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में तीसरी बार चैंपियन बनी थी, लेकिन रहाणे की कप्तानी में ये टीम इस बार कुछ खास नहीं कर पाई।

केकेआर समेत इन 4 टीमों का सपना टूटा

आईपीएल 2024 की चैंपियन केकेआर का चौथी बार चैंपियन बनने का सपना इस बार टूट गया तो वहीं इस टीम के अलावा पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स भी प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी है। सीएसके की हालत तो सबसे खराब है और इस टीम ने अब तक 12 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं और 9 में उसे हार मिली है। ये टीम अभी 6 अंक के साथ अंकतालिका में सबसे आखिरी पायदान दानी 10वें स्थान पर है।

केकेआर और आरसीबी के अलावा एक बार की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। रियान पराग और संजू सैमसन की कप्तानी में इस बार खेलने वाली आरआर की टीम ने भी 12 में से 3 मैच जीते हैं जबकि 9 मैच में उसे हार मिली है। 6 अंक के साथ ये टीम 9वें नंबर पर है। हालांकि आरआर और सीएसके के 6-6 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर आरआर, सीएसके से आगे है। वहीं बेहतरीन बैटिंग लाइनअप से सजी सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 में से 3 मैच जीते जबकि उसे 7 में हार मिली और एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ। ये टीम 7 अंक के साथ अंकतालिका में 8वें नंबर पर है।

4 टीमें आईपीएल प्लेऑफ की रेस से हुईं बाहर

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टअंकनेट रन रेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु128301170.482
गुजरात टाइटंस118300160.793
पंजाब किंग्स117301150.376
मुंबई इंडियंस127500141.156
दिल्ली कैपिटल्स116401130.362
कोलकाता नाइट राइडर्स (बाहर)135602120.193
लखनऊ सुपर जायंट्स11560010-0.469
सनराइजर्स हैदराबाद (बाहर)1137017-1.192
राजस्थान रॉयल्स (बाहर)1239006-0.718
चेन्नई सुपर किंग्स (बाहर)1239006-0.992