इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन ने हाल ही में आईपीएल 2025 के शानदार आयोजन के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर एक हिंदी पोस्ट शेयर कर सबका दिल जीत लिया। इस पोस्ट में उन्होंने न सिर्फ आईपीएल से जुड़े लोगों का आभार जताया, बल्कि भारतीय सेना को भी धन्यवाद कहा, जो उनकी इस पोस्ट का सबसे खास हिस्सा रहा।

केविन ने अपनी पोस्ट में लिखा, “आईपीएल समाप्त होने के साथ ही, मैं 2025 के शानदार आयोजन के लिए सभी को बधाई देना चाहता हूं और उनका धन्यवाद करना चाहता हूं। बीसीसीआई से शुरू करते हुए, खिलाड़ी, कोच, बैक रूम स्टाफ, होटल, स्टेडियम अधिकारी, कोच ड्राइवर, बैगेज मैन, सुरक्षाकर्मी और भारतीय सेना। सभी धन्यवादों के साथ, मैं आप सभी प्रशंसकों का बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहता हूं। आप आईपीएल को दुनिया का सबसे बेहतरीन टूर्नामेंट बनाते हैं। भारत में सभी को शुभकामनाएं और आरसीबी को बधाई!”

केविन का ये पोस्ट इसलिए भी खास है क्योंकि वो हिंदी में लिखा गया है, जो उनके भारतीय फैंस के प्रति प्यार और सम्मान को दर्शाता है। गौरतलब है कि केविन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर हैं और समय-समय पर भारतीय क्रिकेट के लिए अपनी प्रशंसा जाहिर करते रहते हैं। इससे पहले, भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने करुण नायर और केएल राहुल की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने दोनों को भारतीय क्रिकेट के ‘दो रत्न’ करार देते हुए उनकी प्रतिभा की सराहना की थी।

अय्यर ही नहीं इन 2 खिलाड़ियों को छोड़ पछता रही KKR, दोनों ने RCB के पहले खिताब में निभाई अहम भूमिका; देखें आंकड़े

केविन का ये अंदाज भारतीय फैंस को हमेशा से पसंद रहा है। चाहे वो मैदान पर उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी हो या फिर सोशल मीडिया पर भारतीय संस्कृति और क्रिकेट के प्रति उनका लगाव, वो हमेशा फैंस से जुड़ने का कोई न कोई तरीका ढूंढ लेते हैं। इस बार उनकी इस हिंदी पोस्ट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो न सिर्फ क्रिकेट के दिग्गज हैं, बल्कि भारत और उसके लोगों के लिए उनके दिल में खास जगह है।