पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने शनिवार को लॉर्ड्स में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को भी आड़े हाथों लिया। यहां तक कहा कि ऐसा ही रहा तो आपके बच्चे भी क्रिकेट नहीं देखेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट का ऐसे ही बेड़ा करते जाओ।

यह भड़ास शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए निकाली। उन्होंने कहा, ‘बहुत से लोगों ने इसलिए पाकिस्तान क्रिकेट को देखना छोड़ दिया है, पाकिस्तान टीम को इसलिए फॉलो करना छोड़ दिया है, क्योंकि इसमें कोई स्टार खिलाड़ी बचा ही नहीं। लोग कहते हैं, जब से आप लोग गए हैं, क्रिकेट देखने का दिल ही नहीं करता। यदि इस किस्म की परफॉर्मेंस होंगी तो कौन पैसे देकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को देखने आएगा। खुद सोंचे।’

अख्तर ने कहा, ‘इंग्लैंड ने एकेडमी की टीम खिलाई है। दो-तीन घंटे पहले लड़कों को टीम में शामिल किया गया। उनके खिलाड़ियों को लय में आने का मौका कहां मिला है? हमारे लय में आ ही नहीं रहे। टीम लय में नहीं आ रही है। बहाना बना रहे हैं कि नए हैं, कोविड है, कोरोना के कारण टीम लय में नहीं आ पा रही है।’

उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो यदि आप मुझसे पूछें कि पाकिस्तान ने औसत टीम की तरह खेला, पाकिस्तान एक औसत टीम है और पाकिस्तान की बैटिंग औसतन है तो इसमें कोई बेजा बात नहीं होगी। लोग कहते हैं कि आप बहुत सख्त बात करते हैं, लेकिन मुझे बताएं कि फिर मैं क्या बात करूं।’

शोएब अख्तर ने कहा, ‘औसतन मैनेजमेंट या औसतन बोर्ड से औसतन टीम ही बनती है। हसन अली के अलावा एक खिलाड़ी ऐसा नजर नहीं आया जो आपको विकेट लेकर दे। पाकिस्तान को सीरीज हारते देखना बहुत ही निराश करने वाला है। पाकिस्तान यहां से तीसरा मैच भी हारता नजर आ रहा है।’

अख्तर ने सवालिया अंदाज में कहा, ‘मुझे बताओ कि लॉर्ड्स में कौन से रॉकेट चल रहे थे। इतनी बढ़िया बैटिंग विकेट है। आप किस किस्म की क्रिकेट खेलना चाह रहे हैं। दुनिया किस लेवल की क्रिकेट खेल रही है। आप किस लेवल की क्रिकेट खेल रहे हो। मतलब आपको स्ट्राइक रोटेट करना भी नहीं आता।’

अख्तर ने कहा, ‘मुझे यह आइडिया नहीं है कि यहां से हम किधर जाएंगे। 20 ओवर में हम ऑलआउट हो जाते हैं। इसका कोई इलाज नहीं दिख रहा। आपको एंडी फ्लावर, मेरे जैसे तगड़े बंदे, लायक बंदे की जरूरत है। या दूसरा कोई ढंग का बंदा लाएं जो ब्रांड्स को खड़ा कर सके और खिलाड़ियों से कहे कि यह आपको करना पड़ेगा।’

उन्होंने कहा, ‘न कोई हमारे गेंदबाजों से डर रहा है। न हमारे कोई बल्लेबाजों से किसी को खतरा है। जो भी आता है, 10-10-10 करके पवेलियन की राह पकड़ लेता है। यह बहुत खराब है। इससे न तो आपकी फॉलोइंग आएगी। न आप हीरो बनेंगे। न आपके बच्चे ऐसी क्रिकेट देखकर फॉलो करेंगे। ऐसे ही पाकिस्तान का बेड़ा गर्क करे जाओ। लाए जाओ औसतन क्रिकेटर। लाए जाओ औसतन मैनेजमेंट और भुगत लो।’

अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘वेलडन पीसीबी। अल्लाह करे इन्हें पांच साल के लिए और एक्सटेंशन मिले, ताकि यह पाकिस्तान क्रिकेट का बेड़ा गर्क करके जाएं। तब आपकी भी चीख निकलेगी और हमारी भी। काउंटी क्रिकेट के लड़कों ने पाकिस्तान की नेशनल टीम को जमकर फेंटा लगाया है।’