सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे चर्चित नामों में से एक हैं। वो हमेशा अपनी टीम को चीयर करती हुई देखी जाती हैं। 6 अगस्त 1992 को चेन्नई में जन्मी काव्या मारन भारत के सबसे बड़े मीडिया समूहों में से एक सन ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कलानिधि मारन की बेटी हैं।

काव्या क्या अनिरुद्ध को कर रही हैं डेट

काव्या मारन अपनी टीम के मैच के दौरान जिस तरह से रिएक्ट करती हैं उसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा होती है साथ ही वो अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। काव्या मारन अभी अविवाहित हैं और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका अफेयर म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर के साथ चल रहा है।

अनिरुद्ध को उनके हिट नंबर व्हाई दिस कोलावेरी डी के लिए जाना जाता है जो फिलहाल भारत के सबसे महंगे सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं जो प्रति एल्बम 10 करोड़ रुपये लेते हैं। अनिरुद्ध ने चेन्नई के चेपक स्टेडियम में CSK बनाम मुंबई इंडियंस मैच के दौरान आईपीएल 2025 के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। हालांकि उनके और काव्या के बीच के संबंधो की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है साथ ही उनकी टीम ने भी इसके इनकार किया है।

कितनी अमीर हैं काव्या मारन

डीएनए के मुताबिक काव्या मारन की नेट वर्थ इस वक्त लगभग 409 करोड़ रुपये है जबकि उनके परिवार की कुल संपत्ति 19,000 करोड़ रुपये है। काव्या मारन ने चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की उसके बाद यू.के. के वारविक बिजनेस स्कूल से एम.बी.ए. किया। काव्या अपने परिवार के व्यवसाय में पूरी तरह से सक्रिय रहती हैं साथ ही क्रिकेट के प्रति प्रेम की वजह से वो अपनी टीम के मैचों के दौरान भी हमेशा स्टेडियम में नजर आती हैं।

आईपीएल 2025 में हैदराबाद के प्रदर्शन की बात करें तो इस टीम ने अब तक निराश किया है। एक शानदार टीम होने के बावजूद पैट कमिंस की कप्तानी में ये टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अभी जूझ रही है। इस टीम ने इस सीजन में अब तक खेले 9 में से 3 मैच जीते हैं जबकि 6 मैचों में इस टीम को हार मिली है और अंकतालिका में ये टीम अभी 8वें नंबर पर है।