भारतीय टीम को शुभमन गिल की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है जिसकी शुरुआत 14 नवंबर से होगी। इस टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम में एक बार फिर से करुण नायर को नजर अंदाज कर दिया गया जो इन दिनों गजब की फॉर्म में हैं और रणजी में जमकर रन बना रहे हैं।

3 मैचों में 488 रन बनाने वाले करुण हुए इग्नोर

करुण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। इसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम के ऐलान से पहले रणजी में जमकर रन बनाए, लेकिन उन्हें इसका कोई फायदा नहीं हुआ और वो इग्नोर कर दिए गए।

करुण नायर को इंग्लैंड दौरे पर पांचवें और तीसरे नंबर पर आजमाया गया था, लेकिन वो बहुत अच्छा स्कोर नहीं कर पाए थे और फिर उन्हें टीम से बाहर का रास्ता ही दिखा दिया गया। हालांकि घरेलू स्तर पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वो फिर भी टीम में जगह बनाने में असफल रहे।

करुण नायर ने रणजी के इस सीजन में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करते हुए 3 मैचों में 488 रन ठोके हैं जबकि इस दौरान उनका औसत 162.66 का रहा है। इसके अलावा इन मैचों में उनके बल्ले से 2 शतक और एक अर्धशतक भी निकले हैंं जबकि उनका बेस्ट स्कोर 233 रन रहा है। रणजी के इस सीजन के पहले 3 मैचों में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।