रोहित शर्मा के टी20 प्रारूप से संन्यास लेने के बाद भारत को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी कप्तानी में बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा। भारत के इस दिग्गज ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को खिताब दिलाने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके बाद उन्होंने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को खिताबी जीत दिलाई और 2027 विश्व कप तक वनडे में भारतीय टीम की अगुआई करने के लिए तैयार हैं।

हार्दिक को बनाया जाए वनडे-टी20 टीम का कप्तान

अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने शुभमन गिल को वाइट-बॉल क्रिकेट में भारतीय टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया है और उन्हें शायद कप्तान की जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार किया जा रहा है। गिल अभी आईपीएल में गुजरात जाइंट्स के कप्तान भी हैं, लेकिन इन सारी बातों के बीच भारत को पहला वनडे वर्ल्ड कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव चाहते हैं कि रोहित के बाद ये जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या को दी जाए। माय खेल से बात करते हुए भारत के अगले वनडे व टी20 टीम के कप्तान के लिए कपिल ने हार्दिक पंड्या का चयन किया।

कपिल देव ने कहा कि मेरे लिए हार्दिक पंड्या सफेद गेंद के प्रारूप के कप्तान हैं। इस पद के लिए कई दावेदार हैं, लेकिन पंड्या मेरी पसंद हैं। पंड्या अभी युवा हैं और अगले आईसीसी आयोजनों के लिए उनके इर्द-गिर्द एक टीम बनाई जा सकती है। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित ने जब टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी तब माना जा रहा था कि हार्दिक को कप्तान बनाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ये जिम्मेदारी सूर्यकुमार को सौंपी गई।

साल 2023 की शुरुआत में हार्दिक को टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया था और वो 2023 वनडे वर्ल्ड कप और फिर 2024 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान वो भारतीय टीम के उप-कप्तान भी थे। वैसे हार्दिक टीम में बतौर ऑलराउंडर ही खेल रहे हैं और ऐसा लगता नहीं है कि उन्हें टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। वहीं आईपीएल में हार्दिक मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं और रोहित व सूर्यकुमार उनकी कप्तानी में खेल रहे हैं। इस वक्त भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह हैं और वो भी मुंबई की टीम का हिस्सा हैं।