Former Indian Cricketer Kapil Dev on IPL : भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने खिलाड़ियों से कहा है कि अगर वह बहुत अधिक दबाव महसूस करते हैं तो उन्हें आईपीएल में नहीं खेलना चाहिए। आधुनिक क्रिकेट के दौर में खिलाड़ियों के दबाव से निपटने के बारे में सवाल पूछे जाने पर 63 वर्षीय विश्व चैंपियन बनाने वाले कप्तान ने यह बात कही। आकाश बायजूस की ओर आयोजित चैंपियंस ऑफ आकाश 2022 कार्यक्रम में कपिल ने कहा कि उन्होंने आईपीएल में खेलने के दबाव को लेकर काफी शिकायतें सुनी हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि अगर उन्हें बहुत अधिक दबाव महसूस होता है तो वे आईपीएल में नहीं खेलें।
भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि अगर आपमें खेलने के लिए जुनून है तो कोई दबाव नहीं होगा। उन्होंने कहा, “मैंने टीवी पर कई बार सुना है कि आईपीएल में खेलने के लिए खिलाड़ियों पर काफी दबाव होता है। तब मैं केवल एक ही बात कहता हूं, मत खेलो। अगर किसी खिलाड़ी में जुनून है तो उस पर कोई दबाव नहीं होगा। मैं डिप्रेशन जैसे अमेरिकी शब्दों को नहीं समझता। मैं एक किसान हूं और हम खेलते हैं क्योंकि हम खेल का आनंद लेते हैं और खेल का आनंद लेते समय कोई दबाव नहीं होता।”
कपिल की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने स्वीकार किया है कि इस कठिन समय के बीच सभी प्रारूपों में खेलना उनके लिए मुश्किल होता जा रहा है। दुनियाभर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट तेजी से पैर पसार रहा है, ऐसे में मैच काफी हो रहे हैं। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने वयस्त शेड्यूल का हवाला देकर वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई थी।
एशिया कप के दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली ने मानसिक रूप से कमजोर महसूस करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें थका हुआ महसूस हो रहा था। मनसिक, भावनात्मक और शारीरिक तौर पर उनपर इसका असर पड़ रहा था। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे के बाद ब्रेक लेना पड़ा था। पूर्व भारतीय कप्तान ने खुलासा किया था कि ब्रेक के दौरान उन्होंने 10 साल में पहली बार 1 महीने तक बल्ला नहीं छूआ था।