इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के कई स्टार क्रिकेटर्स पर फ्रेंचाइजीज ने विश्वास नहीं जताया है। इस सूची में तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन और स्पिनर एडम जैम्पा का नाम भी शामिल है। दोनों खिलाड़ी इस सीजन में अनसोल्ड रहे हैं। अब रिचर्डसन ने अपने और जैम्पा के नहीं बिकने का कारण भी बताया है।

आपको बता दें कि पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा थे और कोरोना के कारण बीच में ही स्वदेश लौट गए थे। इसका कारण यह था कि खिलाड़ी कंफ्यूजन में थे कि उन्हें इसके बाद जाने की अनुमति मिलेगी भी या नहीं। वहीं अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दावा किया है कि यही कारण है कि उन्हें और एडम जैम्पा को इस बार के ऑक्शन में नहीं खरीदा गया है।

उन्होंने एडम जैम्पा के अनसोल्ड रहने पर कहा कि, मैं उनके लिए ज्यादा हैरान था। सच बताऊं तो जब पिछले साल हमलोग गए थे उस वक्त हालात सही नहीं थे। हमारी बात भी हुई थी। मैंने उनसे कहा था कि हमें भी वायरस इनफेक्ट कर सकता है। हमारी प्राथमिकता यहां रहना नहीं बल्कि घर जाना है। इस बार भी कई फ्रेंचाइजीज के अंदर यह होगा कि हम वापस नहीं आएंगे।

आईपीएल 2020 में पिता बनने के कारण रिचर्डसन ने लीग को छोड़ा था और पिछले साल कोरोना की दूसरी लहर के चलते वह वापस लौट गए थे। उन्होंने कहा कि, मैं समझ सकता हूं कि टीमों ने मुझे क्यों नहीं खरीदा। इसलिए मैंने किसी से बात भी नहीं की। मैं सोचता हूं कि यह एक कारण हो सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि, इससे पहेल भी मैं ऐसे नहीं लौटता अगर मेरे बेटे का जन्म नहीं हुआ होता। पिछले दो साल में मेरी इमेज ऐसी बन गई है। लेकिन मैं ऐसा हूं नहीं। मैं कोशिश करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेलूं। लेकिन पिछले दो आईपीएल सीजन में हालात थोड़े अलग थे। मैं ऐसी इमेज नहीं चाहता हूं।

गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में केन रिचर्डसन ने 3 विकेट लेकर अपनी टीम को सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बनाने में मदद की। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। उनके आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के लिए डेब्यू किया था। उनके नाम 15 मुकाबलों में 19 विकेट दर्ज हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए भी 28 टी20 इंटरनेशनल में रिचर्डसन ने 33 विकेट अपने नाम किए हैं।