बाबर आजम पिछले कुछ दिनों से खराब फॉर्म में चल रहे हैं और अब रही-सही कसर तब पूरी हो गई जब से उन्हें पाकिस्तान ने वनडे प्रारूप में ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंप दी है। बतौर ओपनर बाबर आजम वनडे ट्राई सीरीज के दौरान एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और इसके बाद उनके खराब फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे हैं। अब बाबर आजम ओपनिंग की जिम्मेदारी देने को लेकर पाकिस्तान के पूर्व बासित अली ने टीम प्रबंधन पर जमकर हमला बोला।
बाबर की बल्लेबाजी पोजिशन पर बासित ने उठाए सवाल
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए पाकिस्तान टीम मैनजमेंट से सवाल किया कि आखिर बाबर आजम को ओपनर बनाने का फैसला किसने लिया। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान की टीम ट्राई सीरीज जीत जाती तो टीम के खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा होता और इससे टीम को फायदा होता। उन्होंने कहा कि वो कौन है जिसने बाबर आजम को ओपन करने के लिए कहा। मैं इससे काफी हैरान हूं…आखिर वो कौन है। कैसे पागल लोग हैं ये… वो नंबर 3 पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 50-70 रन का स्कोर बनाया था, लेकिन उन्हें रोक दिया गया। अब ट्राई सीरीज के तीन मैचों में 62 रन, क्या अप्रोच है और ये कैसी सोच है।
टीम से खुश नहीं थे रिजवान
बासित अली ने बताया कि फाइनल मैच के दौरान कप्तान मोहम्मद रिजवान अपने दल से खुश नजर नहीं आए। उन्होंने कहा कि ये साफ तौर पर दिख रहा था कि कप्तान रिजवान फहीम अशरफ के टीम में आने से खुश नहीं थे। उन्होंने 2 ओवर उनसे गेंदबाजी कराने के बाद उन्हें गेंद नहीं दी और उन्हें दोबारा तब इस्तेमाल किया गया जब पाकिस्तान ने लगभग मैच गंवा दिया था। उन्होंने इस दौरान कहा कि पाकिस्तान अपने स्टार बैटर का सही से इस्तेमाल नहीं कर रहा है।
भारत के खिलाफ ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं
बासित ने पाकिस्तान टीम की क्लास लगाते हुए कहा कि इस टीम को भारत के खिलाफ अपने मैच के बारे में सोचने से पहले जो मुकाबले वो इस समय खेल रही है उस पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम भारत के मैच के बारे में बात करते रहते हैं, लेकिन हमें पहले न्यूजीलैंड के बारे में सोचना था, क्या यह टीम उनके खिलाफ खेलेगी? क्या पिच ऐसी ही होगी? क्या सलमान आगा 10 ओवर गेंदबाजी करेंगे? क्या आप खुशदिल शाह के साथ खेलेंगे?