IPL 2025: आईपीएल 2025 का आखिरी लीग मैच यानी 70वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। इस मैच में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत की नाबाद शतकीय पारी पर आरसीबी के कप्तान जितेश शर्मा ने अपनी पारी से पूरी तरह से पानी फेर दिया। जितेश ना सिर्फ पंत की पारी को फीका कर दिया बल्कि अपनी टीम के लिए जीत भी सुनिश्चित की। आरसीबी ने इस जीत के साथ अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया यानी इस टीम के पास अब फाइनल में पहुंचने का दो मौका होगा।
इस मैच में पंत ने क्या कमाल की बैटिंग की और उन्होंने 61 गेंदों पर 8 छक्के और 11 चौकों की मदद से नाबाद 118 रन की पारी खेली और इसकी बदौलत उनकी टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 227 रन का शानदार स्कोर बनाया। 228 रन चेज करना आरसीबी के लिए आसान नहीं था, लेकिन कोहली ने साल्ट के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी और उन्होंने 30 गेंदों पर 10 चौकों के साथ 54 रन की पारी खेली और आउट हो गए।
जितेश बने प्लेयर ऑफ द मैच
आरसीबी को तब जोरदार झटका लगा जब 90 के स्कोर पर इस टीम का दूसरा और तीसरा विकेट गिरा गया। रजत पाटीदार 14 रन जबकि लियान लिविंगस्टोन बिना खाता खोले आउट हो गए। दो विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई, लेकिन छठे नंबर पर बैटिंग करने आए जितेश शर्मा ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी और आरसीबी की जीत के हीरो साबित हुए। जितेश ने 33 गेंदों पर 6 छक्के और 8 चौकों के साथ नाबाद 85 रन की पारी खेली जबकि मयंक ने उनका पूरा साथ दिया और वो 21 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद रहे। जितेश शर्मा को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
जितेश ने तोड़ा रसेल और धोनी का रिकॉर्ड
आईपीएल में नंबर 6 या फिर उससे नीचे के क्रम पर सफल रन चेज करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बैटर्स की लिस्ट में अब जितेश शर्मा पहले नंबर पर आ गए। उन्होंने एक साथ धोनी और रसेल को पीछे छोड़ दिया जो इससे पहले नंबर 6 या उससे नीचे के क्रम पर बैटिंग करते हुए सफल रन चेज में सबसे ज्यादा बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज थे। धोनी ने साल 2018 में नाबाद 70 रन की पारी खेली थी जबकि रसेल ने साल 2022 में नाबाद 70 रन की पारी खेली थी, लेकिन जितेश ने नाबाद 85 रन की पारी खेलकर उन दोनों को पीछे छोड़ दिया।
IPL में सफल रन चेज करते हुए नंबर 6 या उससे नीचे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स
85रन (33) – जितेश शर्मा (RCB) बनाम LSG, लखनऊ, 2025
70* रन (34) – एमएस धोनी (CSK) बनाम RCB, बेंगलुरु, 2018
70*रन (31) – आंद्रे रसेल (KKR) बनाम PBKS, मुंबई, 2022
70रन (47) – कीरोन पोलार्ड (MI) बनाम RCB, बेंगलुरु, 2017
68 रन (30) – ड्वेन ब्रावो (CSK) बनाम MI, मुंबई, 2018