भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना आज 27 साल की हो गई हैं। खूबसूरती के मामले में स्मृति मंधाना किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं और वह करोड़ों भारतीय फैंस के दिलों पर राज करती हैं। सोशल मीडिया पर स्मृति को जन्मदिन की बधाई देने वालों की कतार लगी हुई है। ऐसे में उनकी सबसे अच्छी दोस्त और टीम में उनकी साथी खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने मजेदार तरीके से स्मृति को बर्थडे विश किया है।
स्मृति को जेमिमा ने किया मजेदार तरीके से विश
जेमिमा ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार कैप्शन के साथ स्मृति मंधाना के साथ वाला वीडियो पोस्ट किया है। जेमिमा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “72वां जन्मदिन मुबारक हो बड़ी बहन!! रिकॉर्ड बनाते और तोड़ते रहो और हम सभी को गौरवान्वित करते रहें। अभी तो इससे भी अच्छा आना बाकि है।” जेमिमा ने स्मृति मंधाना को 27वें जन्मदिन पर 72 साल की बधाई दे दी है।
वीडियो में दोनों की शानदार कैमिस्ट्री
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो की शुरुआत जेमिमा और स्मृति से ही होती है। वीडियो में जेमिमा इमोशनल होते हुए स्मृति के पैर छूती हैं। उसके बाद पूरे वीडियो में दोनों की जबरदस्त कैमिस्ट्री नजर आती है। वीडियो के एक हिस्से में जेमिमा और स्मृति मंधाना डांस करते हुए भी दिखती हैं। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 58 हजार से अधिक लाइक मिल गए हैं। वहीं यूजर मजेदार कॉमेंट भी कर रहे हैं।