तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का आयरलैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय दौरे के लिए भारतीय टीम में चयन राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) द्वारा आयोजित कुछ अभ्यास मैचों के दौरान उनके फिटनेस आकलन पर निर्भर होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार 21 जुलाई 2023 को इसकी सूचना दी।
10 महीने से दूर हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह 10 से भी ज्यादा महीनों से क्रिकेट से दूर हैं। उनकी पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रेक्चर की सर्जरी हुई थी। वह लंबे समय से एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में ‘रिहैबिलिटेशन’ कर रहे हैं। एनसीए में उनके साथ तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी शामिल हैं। प्रसिद्ध कृष्णा को भी यही चोट लगी है।
केएल राहुल को फिट होने में लगेगा समय
बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ऋषभ पंत ने अपनी ट्रेनिंग (बल्लेबाजी और विकेटकीपर) शुरू कर दी है, जबकि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को अभी पूरी तरह फिट होने में समय लगेगा। केएल राहुल हैमस्ट्रिंग और श्रेयस अय्यर पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी से उबर रहे हैं।
बुमराह और कृष्णा की प्रगति से खुस है BCCI
बयान में जय शाह ने कहा, ‘दोनों तेज गेंदबाज (बुमराह और कृष्णा) अपने रिहैबिलिटेशन के अंतिम चरण में हैं। वे नेट पर पूरे जोश से गेंदबाजी कर रहे हैं। दोनों अब कुछ अभ्यास मैच खेलेंगे जिनका आयोजन एनसीए करेगा।’ इसके अनुसार, ‘बीसीसीआई की चिकित्सा टीम उनकी प्रगति से खुश है और अभ्यास मैचों के बाद उनकी फिटनेस का आकलन करने के बाद अंतिम फैसला करेगी।’
पहले 20 ओवर के मैच में टेस्ट होगी बुमराह की फिटनेस
भारतीय टीम प्रबंधन और एनसीए की चिकित्सा टीम पहले बुमराह की फिटनेस 20 ओवर के मैच में टेस्ट करेगी। फिर उन्हें एशिया कप में खेलते देखना चाहती है, ताकि वह वनडे विश्व कप के लिए तैयार हो पाएं। यह सिर्फ विभिन्न फॉर्मेट्स में 4 या 10 ओवर तक गेंदबाजी करने के बारे में नहीं है, बल्कि 50 ओवर्स के लिए मैदान पर बने रहना और चौके-छक्के बचाने के लिए क्षेत्ररक्षण करना भी जरूरी है।
श्रेयस और राहुल कर रहे स्ट्रेंथ और फिटनेस ड्रिल्स
इसके लिए बुमराह को चयनकर्ताओं के समक्ष अपनी पूर्ण फिटनेस साबित करनी होगी। राहुल और अय्यर ने नेट पर बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है। बयान के मुताबिक, ‘उन्होंने (राहुल और अय्यर) नेट पर बल्लेबाजी शुरू कर दी है। इस समय ‘स्ट्रेंथ और फिटनेस ड्रिल्स’ कर रहे हैं। बीसीसीआई की चिकित्सा टीम आने वाले दिनों में इस ट्रेनिंग में और इजाफा कर देगी।’
बीसीसीआई अपडेट में सबसे अहम ऋषभ पंत के नेट पर लौटने की खबर है। पंत पिछले साल दिसंबर में कार दुर्घटना के सात महीने बाद वापसी कर रहे हैं। पंत की घुटने की सर्जरी हुई थी। बयान में शाह ने कहा है, ‘उन्होंने (पंत) अपने रिहैबिलिटेशन में शानदार प्रगति की है और उन्होंने नेट पर बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग शुरू कर दी है। वह अपने लिए बनाए गए फिटनेस कार्यक्रम का अनुकरण कर रहा है।’