भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण अपने शांत स्वभाव के कारण जाने जाते थे। टीम इंडिया को दर्जनों बार संकट से निकालने वाले इस ‘वेरी वेरी स्पेशल’ को गुस्से में शायद ही किसी ने देखा था। लक्ष्मण ने 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उनके बारे में एक नया खुलासा हुआ है जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने एक इंटरव्यू में इस बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने पहली बार लक्ष्मण को गुस्से में देखा था।

इशांत ने मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2010 में हुए टेस्ट के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘लक्ष्मण भाई को उस मैच में पहली बार गुस्सा होते देखा था। उन्होंने प्रज्ञान ओझा को रन लेने के दौरान कहा था-ओझा भाग। ऐसा लगा था कि ओझा का तो टीम से ही बैग पैक हो जाएगा।’’ उस मैच में भारत को जीत के लिए 216 रन बनाने थे। भारतीय टीम के 8 विकेट पर 124 रन पर गिर गए थे। इसके बाद इशांत और लक्ष्मण ने 81 रनों की साझेदारी की। बाद में टीम इंडिया यह मैच 1 विकेट से जीती थी।

इसके अलावा इशांत ने सवाल जवाब के बीच खुलासा किया कि धोनी ने उनके कारण रविंद्र जडेजा को गाली दी थी। इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन यानी आईपीएल 2019 में उन्होंने बल्लेबाजी से कैप्टन कूल एमएस धोनी को गाली बकने पर मजबूर कर दिया था। इशांत ने बताया कि उनका बल्लेबाजी कौशल देखकर चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान कैसे चिढ़ गए थे। इशांत ने बताया, ‘पिछले साल आईपीएल में, माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) मेरा मजाक उड़ाते थे। वे कहते थे कि तुम किसी भी कीमत पर छक्का नहीं मार सकते। वे कहते थे कि तुम्हारे पास इतनी ताकत ही नहीं है कि तुम छक्का मार पाओ।’

इशांत ने बताया, ‘दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स का मैच चल रहा था। मैं बल्लेबाजी करने आया। माही भाई ने फिर कहा कि तुम छक्का मार नहीं सकते हो। फिर जड्डू (रविंद्र जडेजा) गेंदबाजी करने आया। मैंने पहले उसकी गेंद पर चौका मारा और फिर छक्का। अब माही भाई की प्रतिक्रिया देखने लायक थी। मैंने सिर घुमाकर देखा माही भाई जड्डू को गाली बके जा रहे थे।’ बता दें कि इशांत इंडियन प्रीमियर लीग में 89 मैचों में 72 विकेट ले चुके हैं।