इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को मौका मिला। मुस्तफिजुर रहमान की जगह टीम शामिल किया गया। 717 दिन बाद लीग में खेलने को मिले मौके को उन्होंने दोनों हाथ से लपका। 4 ओवर में इस गेंदबाज ने 19 रन देकर 2 विकेट झटके। उन्हें कोलकाता के कप्तान नितीश राणा और सुनील नरेन का विकेट झटका। राणा ने 4 और नरेन ने भी 4 रन बनाए।
इशांत शर्मा ने इससे पहले आईपीएल में 2 मई 2021 को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ आखिरी मैच खेला था। वह आईपीएल 2022 में नहीं खेले थे। मेगा ऑक्शन में वह अनसोल्ड रह गए थे। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें आईपीएल 2023 से पहले दिसंबर में हुए ऑक्शन में अपने साथ जोड़ा। 34 साल के इस तेज गेंदबाज को 5 मैच में बेंच पर बैठने के बाद मौका मिला और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की।
इशांत शर्मा का कोलकाता के खिलाफ प्रदर्शन
इशांत शर्मा ने कोलकाता के खिलाफ दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर में उन्होंने 5 रन दिए। इसके बाद तीसरे ओवर में गेंदबाजी की और इस ओवर में भी 5 रन दिए। इसके बाद उन्हें छठे ओवर में गेंदबाजी करने कौ मौका मिला। इस ओवर में उन्होंने 4 रन दिए और नितीश राणा का विकेट झटका। पावरप्ले में इशांत ने 3 ओवर किए और 14 रन देकर 3 विकेट झटके।
आईपीएल में इशांत शर्मा का प्रदर्शन
इशांत शर्मा ने आखिरी ओवर कोलकाता की पारी के 12 ओवर में किया। उन्होंने इस ओवर में 5 रन दिए और सुनील नरेन का विकेट झटका। बता दें कि इशांत टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे हैं। आईपीएल में उन्होंने 93 मैच में 73 विकेट झटके हैं। साल 2019 के बाद उन्हें आईपीएल बहुत मौका नहीं मिला। साल 2020 में वह सिर्फ 1 मैच खेले थे। वहीं साल 2021 में 3 मैच खेले थे और 1 विकेट लिए थे। तब भी वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे।