भारतीय क्रिकेट टीम के पेसर इशांत शर्मा का मानना है कि अजिंक्य रहाणे गेंदबाज के कप्तान हैं। उनका शांत नेतृत्व ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की वापसी में मदद करेगा। ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में इशांत ने विराट कोहली की भी खास अंदाज में प्रशंसा की। टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौट आए हैं।
जनवरी में विराट और अनुष्का शर्मा पैरेंट्स बनने वाले हैं। इसी वजह से विराट कोहली ने पैटरनिटी लीव ली है। टीम इंडिया 4 टेस्ट मैच की सीरीज में 0-1 से पीछे है। इशांत ने कहा, ‘रहाणे मैदान पर लो प्रोफाइल रखते हैं। उनके अधीन आखिरी तीन टेस्ट मैचों में गेंदबाजों को ज्यादा परामर्श मिलने की संभावना है।’ इशांत ने कहा, ‘वह बहुत साहसी है। मुझे कहना होगा कि वह एक गेंदबाज के कप्तान हैं। हमने कई बार साथ खेला है। जब भी विराट नहीं होता था, तो वह मुझसे पूछता था, आपको किस तरह की फील्ड चाहिए? आप कब गेंदबाजी करना चाहते हैं? क्या आप गेंदबाजी करना चाहते हैं?’
इशांत ने कहा, ‘वह (अजिंक्य रहाणे) एक गेंदबाज का कप्तान है। वह ऐसा इंसान नहीं है, जो यह कहे कि यह करो या ऐसा करो।’ 32 साल के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि रहाणे अक्सर गेंदबाजों और कोहली के बीच एक पाइपलाइन के रूप में काम करते हैं। रहाणे की अगुआई में टीम इंडिया ने अब तक टो टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से एक ऑस्ट्रेलिया और दूसरा अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया है। दोनों ही मैच भारत ने जीत हासिल की थी। अफगानिस्तान को भारत ने एक पारी और 262 रन से हराया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल की थी।
इशांत ने विराट की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैदान पर कोहली की एनर्जी की बराबरी करना लगभग असंभव है। हालांकि, दबाव की स्थितियों में रहाणे की मौजूदगी भारत की मदद कर सकती है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर साझेदारी बढ़ रही है तो एक खिलाड़ी की एनर्जी का लेवल पूरा परिदृश्य बदल सकता है।’
इशांत शर्मा ने कहा, ‘विराट मैदान में जिस तरह से ऊर्जावान रहते हैं, हर कोई उससे मेल नहीं खा सकता। रहाणे दबाव की स्थिति में भी शांत ऊर्जा (कॉम एनर्जी) फैलाता है।’ इशांत ने कहा कि रहाणे की अगुआई में मैदान पर कोई तनाव नहीं होगा। रहाणे गेंदबाजों के साथ बहुत अच्छी तरह से संवाद करते हैं।