वर्ल्ड कप के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। भारत की मेजबानी में क्रिकेट का यह महाकुंभ 5 अक्टूबर से शुरू होगा। विश्व कप से पहले टीम इंडिया के पास 10-11 वनडे मैच खेलने के लिए बचे हुए हैं और इन 10-11 मैचों में भारत को अपनी सबसे पुरानी समस्या का समाधान खोजना है।
टीम इंडिया के सामने नंबर 4 और नंबर 5 की समस्या
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई सालों से नंबर 4 और नंबर 5 की समस्या बहुत गंभीर बनी हुई है। 2019 वर्ल्ड कप के समय भी यह समस्या देखी गई थी। पिछली बार भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हारकर बाहर हो गया था, जिसके लिए मिडिल ऑर्डर की नाकामी सबसे बड़ी वजह थी। अब जब विश्व कप में करीब 2 महीने बचे हैं तो भारत के सामने यह समस्या बरकरार है।
नंबर 4 और 5 के दावेदार हैं यह खिलाड़ी
वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव खेल रहे हैं, जो लगातार फ्लॉप साबित भी हो रहे हैं। वहीं नंबर 5 पर इशान किशन हैं। फिलहाल अगर देखा जाए तो इन दोनों पोजिशन के लिए 5 खिलाड़ी दावेदार हैं। इनमें इशान और सूर्यकुमार यादव के अलावा संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का नाम शामिल है। भारत को इन्हीं पांच बल्लेबाजों में से नंबर 4 और 5 की समस्या सुलझानी है।
आइए आपको इन पांचों खिलाड़ियों के वनडे में आंकड़े, उनकी हालिया फॉर्म और ताजा फिटनेस के बारे में बताते हैं।
सूर्यकुमार यादव
टी20 में तहलका मचाने वाले सूर्यकुमार यादव को पिछले कई मुकाबलों से नंबर 4 पर ट्राई किया जा रहा है, लेकिन सूर्यकुमार वनडे में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। सूर्या ने अभी तक 24 वनडे की 22 पारियों में 23.78 की औसत से सिर्फ 452 रन बनाए हैं। 22 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ दो अर्द्धशतक निकले हैं। टी20 में सूर्यकुमार यादव का औसत 46.52 का और स्ट्राइक रेट 175.76 का है।
इशान किशन
ऋषभ पंत के टीम से बाहर जाने के बाद वर्ल्ड कप के लिए बतौर विकेटकीपर इशान किशन का नाम भी रेस में बना हुआ है। इशान अभी टीम में पांचवे नंबर के बल्लेबाज हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में इशान को ओपनिंग पर भी ट्राई किया था, जहां उन्होंने हाफ सेंचुरी लगाई। इशान किशन अभी तक 15 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 43.23 की औसत से 562 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने दोहरा शतक भी लगाया हुआ है। नंबर 5 के लिए इशान एक बेहतर कैंडिडेट साबित हो सकते हैं।
संजू सैमसन
ऋषभ की गैरमौजूदगी में बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन भी वर्ल्ड कप के दावेदार हैं। संजू वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। संजू सैमसन वैसे तो एक क्लास बैट्समैन हैं, लेकिन वनडे में उनके आंकड़े कुछ अच्छे नहीं हैं। 17 मैचों की 16 पारियों में संजू ने 20.06 की औसत से सिर्फ 301 रन बनाए हैं। यहां उनके नाम सिर्फ एक अर्द्धशतक है।
केएल राहुल
वर्ल्ड कप के लिए केएल राहुल का नाम भी सबसे आगे है। 2019 विश्व कप में टीम का हिस्सा रहे राहुल अभी चोट की वजह से नहीं खेल रहे हैं। उन्हें बीच आईपीएल में इंजरी हुई थी, जिसके बाद से ही वह क्रिकेट से दूर हैं और अभी एनसीए में हैं। हालांकि उनके फिट होने की खबरें सुर्खियों में हैं और माना जा रहा है कि उन्हें एशिया कप के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है।
केएल राहुल ने 54 वनडे खेले हैं, जिसमें 45.13 की औसत से 1986 रन बनाए हैं। वनडे में राहुल के नाम 5 शतक दर्ज हैं। हालांकि केएल राहुल का बल्ला लंबे समय से शांत है। राहुल ने टीम इंडिया में नंबर 4 और 5 के अलावा ओपनिंग की भी जिम्मेदारी निभाई है।
श्रेयस अय्यर
केएल राहुल के साथ ही एनसीए में रिहैब कर रहे श्रेयस अय्यर का भी एशिया कप से पहले फिट होना तय माना जा रहा है। श्रेयस अय्यर मिडिल ऑर्डर के बेहतरीन विकल्ब बन सकते हैं। अय्यर ने इसी साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे खेला था। उसके बाद वह इंजरी के चलते आईपीएल भी नहीं खेल पाए और अभी भी वह टीम से बाहर हैं। श्रेयस ने 42 वनडे की 38 पारियों में 46.60 की औसत से 1631 रन बनाए हैं। अय्यर का सबसे अच्छा औसत वनडे में ही है और वह वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं।
वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।
