इशान किशन के लिए 23 नवंबर से शुरू हो रही भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। वह उन 3 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें वनडे वर्ल्ड कप के बाद आराम नहीं मिला। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में चुना गया है।

अगले साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले इशान किशन के पास टीम इंडिया के विकेटकीपर के तौर पर जगह पक्का करने का अच्छा मौका नहीं होगा। हालांकि, उनकी फॉर्म चिंता का कारण है। 21 महीने से वह टी20 फॉर्मेट में अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। पिछला अर्धशतक जड़ने के बाद वह 16 पारी खेल चुके हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में फेल होने पर उनका पत्ता कट सकता है।

जितेश शर्मा भी विकेटकीपर के विकल्प

इस साल इशान किशन 8 टी20 मैचों में भारत के लिए खेले हैं, लेकिन अगस्त में कैरेबियाई और अमेरिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में सिर्फ दो मैचों के बाद उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा। उनकी जगह संजू सैमसन खेलें। इस टीम में सैमसन को जगह नहीं मिली है और जितेश शर्मा को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है। यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ दोनों टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में किशन के लिए दोहरी चुनौती है। सवाल यह है कि ओपनिंग करेंगे या मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे?

क्या मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे इशान

इशान किशन ने 29 मैचों के टी20 करियर में केवल दो बार ओपनिंग नहीं किया है। मार्च 2021 में नंबर 3 पर और जुलाई 2021 में नंबर 6 पर खेले थे। मिडिल ऑर्डर में खेलने की बात आई तो जितेश शर्मा पर भी विचार किया जा सकता है। हालांकि, इशान को शुरुआती मैचों में जरूर आजमाया जाएगा। अगर उन्होंने मौके को भुना लिया तो वह जगह पक्की कर लेंगे। फेल हुए तो टीम से बाहर भी हो सकते हैं। 16 पारियों में फेल होने के बाद भी मौका मिलना कम बात नहीं।

इशान किशन का टी20 करियर

इशान किशन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में ही 14 जून 2022 को अर्धशतक जड़ा था। इसके बाद से उन्होंने 16 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है। सिर्फ 9 बार दहाई का आंकड़ा पार कर सके हैं। 29 मैच की 29 पारी में उन्होंने 24.50 की औसत और 121.63 के स्ट्राइक रेट से 686 रन बनाए हैं। इस दौरान 4 अर्धशतक जड़े हैं। 2023 में उन्होंने 8 मैच की 8 पारियों में 12.12 की औसत और 89.81 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 97 रन बनाए हैं। 37 उनका सर्वोच्च स्कोर है।