भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को वार्षिक अनुबंध में शामिल किए गए 30 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया जिसमें दो नाम इशान किशन और श्रेयस अय्यर शामिल नहीं थे। इन दोनों खिलाड़ियों को बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेने की वजह से सजा के तौर पर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया। अब इशान और श्रेयस को लेकर काफी सारी चर्चा हो रही है, लेकिन इन सब बातों से दूर आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के खिलाड़ी इशान किशन गुजरात के जामनगर पहुंच गए।

जामनगर पहुंचे इशान किशन

गुजरात के जामनगर में इशान किशन, मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए पहुंचे जो तीन दिनों तक चलेगा। अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट के साथ हो रही है। इशान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जामनगर पहुंचने पर वह काफी खुश नजर आ रहे हैं और उन पर अपना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवाने का कोई असर नहीं दिख रहा है। इस सेलीब्रेशन के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी जामनगर पहुंचे साथ ही ड्वेन ब्रावो भी वहां पर नजर आए।

आपको बता दें कि बीसीसीआई के निर्देश के बावजूद इशान किशन और श्रेयस अय्यर घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया और इसके बाद बोर्ड ने इन दोनों पर एक्शन लिया। इसके बाद भारतीय क्रिकेट में हलचल मची हुई है और कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि यह सही फैसला नहीं है, लेकिन उनका यह भी कहना है कि खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना चाहिए अगर वह इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। वहीं कुछ क्रिकेटरों का कहना है कि इशान और श्रेयस भारत के प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं और उनके साथ बीसीसीआई का ऐसा बर्ताव सही नहीं है साथ ही सबके लिए एक से नियम होने चाहिए।