Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली। उनको टीम में शामिल नहीं किए जाने वाले फैसले की जमकर सभी आलोचना कर रहे हैं। अब श्रेयस को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने भी अपनी राय जाहिर की और कहा कि हो सकता है कि ड्रेसिंग रूम में वो किस तरह का इम्पैक्ट डालते हैं वो उनके खिलाफ गया हो।
श्रेयस को लेकर एबी डिविलियर्स ने दिया रिएक्शन
एबी ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि जब मैं कप्तान कर रहा था और तब अगर दो खिलाड़ियों के बीच 50-50 का अनुपात होता था तब मैं उस खिलाड़ी का चयन करता जो मैदान के बाहर टीम के नजरिए से ज्यादा योगदान देता हो। जब दो खिलाड़ियों के बीच टाई की स्थिति होती है तो आपको दूसरे पहलूओं पर भी ध्यान देना होगा कि वो टीम रूम में किस तरह का वैल्यू एड करता है, क्या उसके फेस पर मुस्कान है, क्या वो अपने साथी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाता है या फिर वो टीम से एनर्जी खींच रहा है।
एबी ने आगे कहा कि मैं बस अनुमान लगा रहा हूं और शायद इससे कुछ इसका लेना-देना है क्योंकि ये काफी अजीब है कि उनके जैसे शानदार प्लेयर का टीम इंडिया की कोर टीम में जगह नहीं बना पाना अजीब है। हो सकता है कि उनके साथ वहां बहुत ज्यादा टकराव हो और वहां शायद बहुत सारे लीडर और बहुत सारे कप्तान हों। हो सकता है कि एक दिन सच्चाई सामने आ जाए और हमें पता चल जाए कि श्रेयस अय्यर टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए क्यों संघर्ष कर रहे हैं।
डिविलियर्स ने ये भी अनुमान लगाया कि हो सकता है कि अतीत में कुछ ऐसी चीजें हुई हो जिनका असर उनके चयन पर पड़ा हो। कौन जानता है कि बंद दरवाजों के पीछे क्या कुछ चल रहहा है और शायद श्रेयक को भी इसके बारे में पता नहीं हो। हो सकता है कि पिछले कुछ साल में ऐसी चीजें हुई हों जिनकी वजह से वो ज्यादा लोकप्रिय नहीं हो पाए। मुझे नहीं पता है कि श्रेयस के टीम में नहीं होने की क्या वजह से, लेकिन अगर मैं टीम का चयन करूं तो वो हमेशा मेरी टीम में रहेंगे।
