रोहित शर्मा और विराट कोहली इस वक्त भारतीय वनडे टीम का हिस्सा हैं, लेकिन वो 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर कुछ साफ नहीं है। रोहित शर्मा अभी 38 साल के हैं और वो अगले वनडे वर्ल्ड कप कर 40 के हो जाएंगे ऐसे में उनकी फिटनेस उनका कितना साथ देगी या फिर कोहली उस टूर्नामेंट तक खुद को किस तरह से टीम के साथ जोड़े रख पाएंगे ये बड़ा सवाल है।
रोहित-कोहली को फिटनेस पर देना होगा ध्यान
कोहली और रोहित अगर अगले वर्ल्ड वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेलना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें क्या करना चाहिए इसके बारे में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने बताया। पठान चाहते हैं को ये सीनियर जोड़ी को अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए वनडे सीरीज के बीच घरेलू क्रिकेट खेलनी चाहिए।
इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि रोहित और विराट 2027 वनडे विश्व कप खेलना चाहते हैं, लेकिन खेल फिटनेस उनके लिए एक बड़ी चुनौती होगी। रोहित ने अपनी फिटनेस पर अच्छा काम किया है और वो काफी फिट भी नजर आ रहे हैं, लेकिन नियमित फिटनेस और खेल के समय की फिटनेस में काफी फर्क होता है। अगर आप नियमित क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं तो फिटनेस बनाए रखना चुनौती होती है ऐसे में उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा।
घरेलू क्रिकेट खेलनी चाहिए
इरफान ने आगे कहा कि दोनों ही बड़े खिलाड़ी हैं और जानते हं कि क्या करना है। उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है, लेकिन वो अब टी20 इंटरनेशनल मैच भी नहीं खेल रहे हैं और वनडे वर्ल्ड कप 2027 से पहले उनके द्वारा खेले जाने वाले कुछ मैचों के बीच काफी अंतराल होगा। इसके लिए उन्हें नियमित रूप से खेलने की जरूरत होगी और तभी उन दोनों का 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने का सपना साकार हो सकता है।